विदिशा। जिला भले ही ग्रीन जोन में आ गया हो, लेकिन जिले से खतरा टला नहीं है. विदिशा में 13 कोरोना मरीज ठीक हो गए थे, वहीं जिले में पांच नए कोरोना मरीजों की एंट्री हो गई है. जिसके बाद प्रशासन फिर से हरकत में आ गया है. यह सभी मरीज बाहर से आए हुए हैं जिनके तार बाहरी जिलों से जुड़े हुए हैं, इन सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहर में मिले नए कोरोना मरीजों के बाद कलेक्टर पंकज जैन ने ग्यारसपुर तहसील क्षेत्रों में बनाए कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने बांगरोद चौराहे, मड़ीपुर के कंटेनमेंट जोन में पहुंचकर मापदंडों के अनुरूप किये गए प्रबंधों का जयाजा लिया, साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आने-जाने वाले मार्ग को निर्धारित करते हुए अन्य मार्गों को अवरुद्ध बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने बांगरोद चौराहे पर तमाम व्यवसाय को बंद करने के आदेश भी ग्यारसपुर एसडीएस को दिए.
कलेक्टर पंकज जैन ने कंटेनमेंट जोन के निकासी और प्रवेश द्वार नियंत्रित करने के लिए किये गए प्रबंधों के अलावा सेनिटाइजर दल का भी गठन करने के आदेश दिए. इस मौके पर कलेक्टर के साथ तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, कलेक्टर ने कहा जो जोन बनाए गए हैं उसके आसपास के इलाकों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाना बहुत जरूरी है. जिसके बाद इन एरिया को सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपी गई.
कलेक्टर ने चाय नाश्ता ,खाने के ढाबे पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए, बांगरोद चौराहे पर बड़ी संख्या में खाने के ढाबे हैं. अभी हाल ही में एक ढाबा व्यापारी कोराना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था.