ETV Bharat / state

विदिशा दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज, कहा- गणेश उत्सव पर नहीं मनाया जाएगा चल समारोह - केरल में कोरोना केस

सीएम शिवराज सिंह चौैहान शुक्रवार को विदिशा दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम शिवराज कोरोना काल में दिवंगत हुए पार्टी के नेताओं के परिवार से मिले और उनका ढांढस बंधाया. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार गणेश उत्सव में चल समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. हालांकि पंडाल लगाकर उत्सव को मना सकते हैं.

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 6:54 PM IST

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) के साथ शुक्रवार को विदिशा पहुंचे. जहां वह हेलीकॉप्टर से एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज (SATI Engineering College) के हेलीपैड पर उतरे. यहां सीएम शिवराज केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Singh Patel) के दिवंगत ससुर एडवोकेट दातार सिंह लोधी (Advocate Datar Singh Lodhi) के घर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय लोधी के चित्र पर माल्यार्पण करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त कीं.

मीडिया से रूबरू होते सीएम शिवराज सिंह चौहान.

सीएम शिवराज ने भोपाल भिजवाया हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री इसके बाद विदिशा से भाजपा के पूर्व दिवंगत विधायक मोहर सिंह ठाकुर (Deceased Mohar Singh Thakur) एवं दिवंगत कल्याण सिंह ठाकुर के यहां भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं. इसके बाद नगर में अन्य भाजपा पदाधिकारी (BJP Incumbent) के परिवारों से भी मिलने पहुंचेंगे, जो कोरोना काल में दिवंगत हो गए थे. सीएम शुक्रवार देर रात तक विदिशा में ही रुक सकते हैं. उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर भोपाल भेज दिया है.

गणेश उत्सव पर आयोजित नहीं होगा चल समारोह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गणेश उत्सव को लेकर कहा कि गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi Festival) में पंडाल लगाए जाएंगे, लेकिन इस बार चल समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंडाल के स्वरूप को लेकर भोपाल में बैठक होगी. कोरोना अभी गया नहीं है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline MP) के तहत यह उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी (Third Wave of Corona in MP) लहर देश में कहर ढा रही है. दक्षिण के राज्य केरल (Corona In Kerala) में स्थिति विपरीत हैं.

CM Shivraj Singh Chouhan का सीहोर दौरा, 100% टिकाकरण होने पर बुधनी को दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान दिवंगत एडवोकेट दातार सिंह लोधी के परिजनों से भी मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि दातार सिंह शानदार व्यक्तित्व के धनी थे. मुख्यमंत्री ने कहा स्वर्गीय लोधी का आशीर्वाद उन्हें भी मिलता रहा है. इसके बाद सीएम भाजपा के वरिष्ठ नेता नगर के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अशोक बेतूले के निवास पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार का ढांढस बंधाया एवं दिवंगत आत्मा के चरणों में अपनी शोक संवेदना व्यक्त कीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं 15-20 दिनों से सोया नहीं हूं. एक लंबे समय से कार्यकर्ताओं से मिला नहीं था. बड़ा बेचैन था. सरकार के पास पैसा नहीं है, कैसे व्यवस्था जुटा रहा हूं मैं ही जानता हूं.

स्वास्थ्य मंत्री ने शिवराज को बताया लोकप्रिय नेता
मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देश में पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बताया है. मंच से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य लोक कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि देश में लोकप्रिय नेता पीएम मोदी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. उन्होंने कहा कि देश नहीं दुनिया में भी विकास के नाम से मुख्यमंत्री को ही जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सवा डेढ़ साल में मप्र के लोगों को सुरक्षित रखने का काम किया है.

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) के साथ शुक्रवार को विदिशा पहुंचे. जहां वह हेलीकॉप्टर से एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज (SATI Engineering College) के हेलीपैड पर उतरे. यहां सीएम शिवराज केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Singh Patel) के दिवंगत ससुर एडवोकेट दातार सिंह लोधी (Advocate Datar Singh Lodhi) के घर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय लोधी के चित्र पर माल्यार्पण करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त कीं.

मीडिया से रूबरू होते सीएम शिवराज सिंह चौहान.

सीएम शिवराज ने भोपाल भिजवाया हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री इसके बाद विदिशा से भाजपा के पूर्व दिवंगत विधायक मोहर सिंह ठाकुर (Deceased Mohar Singh Thakur) एवं दिवंगत कल्याण सिंह ठाकुर के यहां भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं. इसके बाद नगर में अन्य भाजपा पदाधिकारी (BJP Incumbent) के परिवारों से भी मिलने पहुंचेंगे, जो कोरोना काल में दिवंगत हो गए थे. सीएम शुक्रवार देर रात तक विदिशा में ही रुक सकते हैं. उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर भोपाल भेज दिया है.

गणेश उत्सव पर आयोजित नहीं होगा चल समारोह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गणेश उत्सव को लेकर कहा कि गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi Festival) में पंडाल लगाए जाएंगे, लेकिन इस बार चल समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंडाल के स्वरूप को लेकर भोपाल में बैठक होगी. कोरोना अभी गया नहीं है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline MP) के तहत यह उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी (Third Wave of Corona in MP) लहर देश में कहर ढा रही है. दक्षिण के राज्य केरल (Corona In Kerala) में स्थिति विपरीत हैं.

CM Shivraj Singh Chouhan का सीहोर दौरा, 100% टिकाकरण होने पर बुधनी को दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान दिवंगत एडवोकेट दातार सिंह लोधी के परिजनों से भी मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि दातार सिंह शानदार व्यक्तित्व के धनी थे. मुख्यमंत्री ने कहा स्वर्गीय लोधी का आशीर्वाद उन्हें भी मिलता रहा है. इसके बाद सीएम भाजपा के वरिष्ठ नेता नगर के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अशोक बेतूले के निवास पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार का ढांढस बंधाया एवं दिवंगत आत्मा के चरणों में अपनी शोक संवेदना व्यक्त कीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं 15-20 दिनों से सोया नहीं हूं. एक लंबे समय से कार्यकर्ताओं से मिला नहीं था. बड़ा बेचैन था. सरकार के पास पैसा नहीं है, कैसे व्यवस्था जुटा रहा हूं मैं ही जानता हूं.

स्वास्थ्य मंत्री ने शिवराज को बताया लोकप्रिय नेता
मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देश में पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बताया है. मंच से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य लोक कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि देश में लोकप्रिय नेता पीएम मोदी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. उन्होंने कहा कि देश नहीं दुनिया में भी विकास के नाम से मुख्यमंत्री को ही जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सवा डेढ़ साल में मप्र के लोगों को सुरक्षित रखने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.