विदिशा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए भोपाल, रायसेन, विदिशा जिले में कोराना विमुक्ति पर चर्चा की. इस दौरान विदिशा के अधिकारियों से जल्द ही विदिशा जिले को कोराना मुक्त बनाने की बात भी कही. मुख्यमंत्री ने विदिशा जिले पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही विदिशा को कोराना मुक्त बनाना है, जिससे विदिशा दूसरे जिलों के लिए अपना प्रेरणा बन सके.
कलेक्टर पंकज जैन ने कोराना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों को सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया. साथ ही समर्थन मूल्य पर किसानों के उपार्जन केंद्रों की जानकारी भी विस्तार से बताई. इस दौरान सीएम ने कहा कि करोना से जंग जीतकर आज हमारे कई योद्धा घर वापस पहुंच रहे हैं. प्रदेश में इस बात से खुशी भी है. कई जगह हमारे डॉक्टर और पुलिस के जवान इन योद्धाओं का बैंड बाजे के साथ स्वागत सत्कार भी कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम शिवराज ने कहा कि वे खुद जो कोराना माहमारी से ठीक हो गए हैं, उन लोगों से फोन पर उनका हाल चाल जान रहे हैं, साथ ही उन्हें बधाई भी दी जा रही है.