ETV Bharat / state

सड़क पर फेंका कचरा, तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना, सीसीटीवी से होगी निगरानी

विदिशा में सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर अब सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी, जिसके तहत शहर के 12 प्रमुख सड़कों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंकते पकड़ा गया, तो उससे 10 हजार रुपए का जुर्माना लिया जाएगा.

garbage in city
शहर में फैला कचरा
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:17 PM IST

विदिशा। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़े जिले के बाद अब नगरपालिका शहर को स्वच्छ रखने के लिए इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था मजबूत बनाने की रणनीति बना रही है. पहले चरण में शहर की 12 प्रमुख सड़कों और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिनमें सड़क पर कचरा फेंकने वालों की निगरानी की जाएगी. इसके बाद भी यदि कोई उन कैमरों में कचरा फेंकता पाया जाता है, तो दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. नगर पालिका में कलेक्टर डॉ पंकज जैन के प्रशासक बनने के बाद सफाई व्यवस्थाओं को सुधारने में गति दी जा रही है.

शहर भर में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए अब उन्होंने इंदौर नगर निगम की तर्ज पर कैमरो से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. विदिशा शहर की मुख्य सड़कों के प्रमुख चौराहे के 12 स्थल चिन्हित किए गए हैं. जहां सबसे अधिक कचरा फेंका जाता है. स्थलों पर 36 कैमरे लगाए जा रहे हैं. केंद्रों में कचरा फेंकने पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को नगर पालिका द्वारा जुर्माने का नोटिस जारी किया जाएगा. तीन दिवस के भीतर राशि जमा भी करवाई जाएगी नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रह करने का काम किया जा रहा है.

खाली प्लाटों के भू स्वामियों को भी निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने खाली प्लाट में गंदगी न फैलाएं, स्वच्छता बनाए रखें, इसके लिए बाउंड्री वाल को सुरक्षित करना अनिवार्य होगा. यदि किसी खाली प्लॉट में गंदगी कचरा पाया जाता है, तो संबंधित प्लॉट मालिक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

विदिशा। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़े जिले के बाद अब नगरपालिका शहर को स्वच्छ रखने के लिए इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था मजबूत बनाने की रणनीति बना रही है. पहले चरण में शहर की 12 प्रमुख सड़कों और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिनमें सड़क पर कचरा फेंकने वालों की निगरानी की जाएगी. इसके बाद भी यदि कोई उन कैमरों में कचरा फेंकता पाया जाता है, तो दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. नगर पालिका में कलेक्टर डॉ पंकज जैन के प्रशासक बनने के बाद सफाई व्यवस्थाओं को सुधारने में गति दी जा रही है.

शहर भर में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए अब उन्होंने इंदौर नगर निगम की तर्ज पर कैमरो से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. विदिशा शहर की मुख्य सड़कों के प्रमुख चौराहे के 12 स्थल चिन्हित किए गए हैं. जहां सबसे अधिक कचरा फेंका जाता है. स्थलों पर 36 कैमरे लगाए जा रहे हैं. केंद्रों में कचरा फेंकने पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को नगर पालिका द्वारा जुर्माने का नोटिस जारी किया जाएगा. तीन दिवस के भीतर राशि जमा भी करवाई जाएगी नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रह करने का काम किया जा रहा है.

खाली प्लाटों के भू स्वामियों को भी निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने खाली प्लाट में गंदगी न फैलाएं, स्वच्छता बनाए रखें, इसके लिए बाउंड्री वाल को सुरक्षित करना अनिवार्य होगा. यदि किसी खाली प्लॉट में गंदगी कचरा पाया जाता है, तो संबंधित प्लॉट मालिक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.