विदिशा। लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसमें लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने दो लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया है. प्रशासन के रोक के बावजूद कुछ किसान नरवाई जला रहे हैं. ऐसे 6 किसानों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि, शहरवासा गांव के मुजफ्फर उर्फ पप्पू ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया. वहींं बडोह गांव में धर्मेंद्र कुशवाह चाय की दुकान खोले हुए थे. जिसके चलते उनके खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऐसे मामलों में 6 महीने की सजा और जुर्माना या दोनों एक साथ किए जाने का प्रावधान है.
वहीं पठारी तहसील प्रभारी सीके ताम्रकार के प्रतिवेदन पर थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने 6 किसानों के खिलाफ धारा- 188 के तहत मामला दर्ज किया है. ग्राम छपारा निवासी किसान आकाश, विकास, बंदो बाई, ग्राम किरारखेड़ी निवासी किसान नारायण कुर्मी, श्यामलाल सहरिया और खडाखेड़ी निवासी किसान राजकुमार रावत ने अपने खेत की नरवाई में आग लगाकर जनधन का नुकसान करने के प्रयास के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन किया. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.