विदिशा। गंजबासौदा में एक युवती का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी रुपेश गुप्ता ने मथुरा जाकर खुदकुशी कर ली थी, घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में मृतक ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार बीजेपी विधायक के पति, बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर मंत्री यश शाह सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
शहर में पिछले दिनों एक युवती का निजी संबंधों का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर रूपेश गुप्ता सहित 6 लोगों पर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद मुख्य आरोपी रूपेश ने 21 जून को मथुरा जाकर आत्महत्या कर ली थी. घटनास्थल पर पुलिस को 11 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था.
सुसाइड नोट में बीजेपी विधायक पति संजय जैन, बीजेपी नगर मंडल, बीजेपी युवा मोर्चा टप्पू, पवन गुप्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष, नगर मंत्री यश सहित 11लोगों के नाम लिखे थे. जिन्होंने रूपेश को आत्महत्या के लिए उकसाया था. पुलिस उसी सुसाइड नोट के बिना पर सभी लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मामला दर्ज किया है.