ETV Bharat / state

खबर का असर! सोशल मीडिया पर गाने वायरल होने के बाद नेत्रहीन सिरनाम को मिला आशियाना - blind singer song

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में सिरनाम द्वारा गाए गए देश भक्ति गीत खूब वायरल हुए थे जिसके बाद उनकी रहने संबंधी समस्या सामने आई थी और अब उनकी यह दिक्कत खत्म हो गई है.

blind singer hindi
नेत्रहीन सिरनाम का घर
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:39 PM IST

विदिशा। आनंदपुर गांव में रहने वाले सिरनाम सिंह नेत्रहीन हैं. वह कई वर्षों से एक टूटी-फूटी झोपड़ी में रहकर अपना जीवनयापन कर रहे थे. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में सिरनाम द्वारा गाए गए देश भक्ति गीत खूब वायरल हुए थे जिसके बाद उनकी रहने संबंधी समस्या सामने आई थी और अब उनकी यह दिक्कत खत्म हो गई है.

नेत्रहीन सिरनाम का घर
  • समाजसेवी राजेश पटेल से मुलाकात

सिरनाम की मुलाकात कुछ दिन पहले समाजसेवी राजेश पटेल से हुई थी इसके बाद पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट से उनका वीडियो वायरल करते हुए संगीत की इस प्रतिभा को जन जन तक पहुंचाने की अपील की थी. पटेल ने ही अपने फेसबुक अकाउंट पर सिरनाम सिंह की टूटी फूटी झोपड़ी का फोटो अपलोड करते हुए बारिश के समय होने वाली परेशानियों का उल्लेख किया था. साथ ही उन्होंने असहाय को आशियाना दिलाने की प्रशासन से मांग की थी.

Unlock Impact! आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोहार-कुम्हार, अनलॉक के बाद भी मुश्किलें कम नहीं

  • सिरनाम के मिला घर

सिरनाम के लिए घर की मांग को ई टीवी भारत ने भी प्रमुखता से लोगों तक पहुंचाया था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. हालांकि अधिकारियों ने सिरनाम के घर पर जाकर औपचारिकता ही पूरी की, लेकिन सामाजिक संस्थाओं ने सिरनाम के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. माधव ग्रुप के संरक्षक राहुल त्यागी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद गुरुवार को नेत्रहीन सिरनाम को अस्थाई नवीन कुटीर में गृह प्रवेश करवाया गया है. इस दौरान माधव ग्रुप के अध्यक्ष तोषमणी पंथी, बंटी राठौर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

विदिशा। आनंदपुर गांव में रहने वाले सिरनाम सिंह नेत्रहीन हैं. वह कई वर्षों से एक टूटी-फूटी झोपड़ी में रहकर अपना जीवनयापन कर रहे थे. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में सिरनाम द्वारा गाए गए देश भक्ति गीत खूब वायरल हुए थे जिसके बाद उनकी रहने संबंधी समस्या सामने आई थी और अब उनकी यह दिक्कत खत्म हो गई है.

नेत्रहीन सिरनाम का घर
  • समाजसेवी राजेश पटेल से मुलाकात

सिरनाम की मुलाकात कुछ दिन पहले समाजसेवी राजेश पटेल से हुई थी इसके बाद पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट से उनका वीडियो वायरल करते हुए संगीत की इस प्रतिभा को जन जन तक पहुंचाने की अपील की थी. पटेल ने ही अपने फेसबुक अकाउंट पर सिरनाम सिंह की टूटी फूटी झोपड़ी का फोटो अपलोड करते हुए बारिश के समय होने वाली परेशानियों का उल्लेख किया था. साथ ही उन्होंने असहाय को आशियाना दिलाने की प्रशासन से मांग की थी.

Unlock Impact! आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोहार-कुम्हार, अनलॉक के बाद भी मुश्किलें कम नहीं

  • सिरनाम के मिला घर

सिरनाम के लिए घर की मांग को ई टीवी भारत ने भी प्रमुखता से लोगों तक पहुंचाया था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. हालांकि अधिकारियों ने सिरनाम के घर पर जाकर औपचारिकता ही पूरी की, लेकिन सामाजिक संस्थाओं ने सिरनाम के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. माधव ग्रुप के संरक्षक राहुल त्यागी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद गुरुवार को नेत्रहीन सिरनाम को अस्थाई नवीन कुटीर में गृह प्रवेश करवाया गया है. इस दौरान माधव ग्रुप के अध्यक्ष तोषमणी पंथी, बंटी राठौर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.