विदिशा। अधिकारियों के अड़ियल रवैये से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर SDM को ज्ञापन सौंपा है, कुछ दिन पहले शमशाबाद नगर परिषद ने जनता पर जल कर का बोझ बढ़ा दिया था, जिससे आम नागरिक परेशान है. वहीं इस बात का विरोध करने पर भी प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके बाद एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता शिकायत करने SDM ऑफिस पहुंचे.
ये भी पढे़ं- विदिशा: कलेक्टर और SP ने किया पुल-पुलिया और निचली बस्तियों का निरीक्षण
ये भी पढ़ें- विदिशा में शिवसेना ने किया चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन
शमशाबाद नगर परिषद ने 30 रुपए से बढ़ाकर जल कर 100 रुपए कर दिया है, जिससे कोरोना काल में आम नागरिक परेशान है. वहीं 8 दिन का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. ऐसे में नगर के बीजेपी नेता सड़क पर उतरे और जल कर कम करने की मांग की. इस मामले में कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगे प्रशासन ने नहीं मानी तो वो भूख हड़ताल करने के लिय बाध्य होंगे.