ETV Bharat / state

विदिशा: BJP ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से आरोपों का सिलसिला जारी है, जहां बीजेपी ने कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:00 PM IST

BJP submitted memorandum against MLA
विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

विदिशा। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जिले में भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय विधायक शशांक भार्गव पर कार्रवाई की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैशाली विहार कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर के नजदीक विधायक ने एक नाले को अवैध बताकर खोदवा दिया गया, जिस प्रकार से यह कार्य किया गया, उसके बाद आसपास के कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका जा रही है. नाले के पास निवास कर रहे सभी गरीब तबके के लोग हैं.

सिर्फ यही समस्या नहीं है, इसके अलावा बिजली के पोल गिरने की कगार पर हैं. वहीं दूसरी ओर नाले का बहाव तेज होने से मंदिर के अंदर पानी भरने की संभावना लगातार बनी रहती है. इन्हीं सब मांगों को लेकर तमाम पार्षदों के साथ बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा है, ताकि विधायक द्वारा कराए गए सभी कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जा सकें.

बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकारी काम के लिए खोदी गई मिट्टी का उपयोग विधायक ने अपने निजी वियर हाउस में किया है, जो गलत है. हालांकि यह बात तो साफ है कि बीजेपी और नगर पालिका अध्यक्ष के आमने-सामने की लड़ाई से पूरा शहर वाकिफ है.

इन दिनों दोनों राजनेता दलों की सियासत सड़कों पर भी देखने को मिल रही है. उठा-पटक के बीच कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर इलजाम लगा रही है. दोनों के बीच आरोप और बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. वहीं विकास कार्य नहीं होने पर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हुए नजर आ रही हैं.

विदिशा। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जिले में भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय विधायक शशांक भार्गव पर कार्रवाई की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैशाली विहार कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर के नजदीक विधायक ने एक नाले को अवैध बताकर खोदवा दिया गया, जिस प्रकार से यह कार्य किया गया, उसके बाद आसपास के कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका जा रही है. नाले के पास निवास कर रहे सभी गरीब तबके के लोग हैं.

सिर्फ यही समस्या नहीं है, इसके अलावा बिजली के पोल गिरने की कगार पर हैं. वहीं दूसरी ओर नाले का बहाव तेज होने से मंदिर के अंदर पानी भरने की संभावना लगातार बनी रहती है. इन्हीं सब मांगों को लेकर तमाम पार्षदों के साथ बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा है, ताकि विधायक द्वारा कराए गए सभी कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जा सकें.

बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकारी काम के लिए खोदी गई मिट्टी का उपयोग विधायक ने अपने निजी वियर हाउस में किया है, जो गलत है. हालांकि यह बात तो साफ है कि बीजेपी और नगर पालिका अध्यक्ष के आमने-सामने की लड़ाई से पूरा शहर वाकिफ है.

इन दिनों दोनों राजनेता दलों की सियासत सड़कों पर भी देखने को मिल रही है. उठा-पटक के बीच कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर इलजाम लगा रही है. दोनों के बीच आरोप और बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. वहीं विकास कार्य नहीं होने पर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हुए नजर आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.