विदिशा। मध्यप्रदेश के सांसद रमाकांत भार्गव की यूरोलॉजी से जुड़ी बीमारी से हालत काफी नाजुक थी. उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. सांसद भार्गव को एयर एंबुलेंस से स्टेट हैंगर भोपाल से इलाज के लिए दिल्ली भेजा था. बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव दिल्ली के वेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सांसद की तबीयत यूरो की समस्या से बिगड़ी. बीजेपी नेता रमाकांत भार्गव रायसेन- विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं.
न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट, पांच युवतियां गिरफ्तार
दिल्ली के वेदांता में भर्ती
विदिशा के भाजपा नेता मुकेश टंडन ने बताया कि सांसद महोदय अस्वस्थ हैं. हम सब ने प्रभु से प्रार्थना की शीघ्र ही स्वास्थ्य हो कर के हमारे बीच में आकर फिर से काम करें. मेरी उनके परिजनों से बात हुई है, कल उनको दिल्ली के वेदांता में भर्ती किया गया है और हम सब भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही स्वस्थ होकर लौट आएं तीन-चार दिन से उनका स्वास्थ्य नरम गरम चल रहा था और सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली बेहतर इलाज हो सके. इस दृष्टि से दिल्ली भेजा गया है. सांसद रमाकांत भार्गव की हालत नाजुक के बाद एयर एंबुलेंस से कल दिल्ली शिफ्ट किया गया था.