विदिशा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के 6 महीने पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं बीजेपी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाया. कांग्रेस सरकार के प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे प्रेस वार्ता के जवाब में बीजेपी भी मीडिया से रू-ब-रू हुई.
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा
⦁ बीजेपी ने 6 महीने में कांग्रेस को कमजोर सरकार बताकर हर क्षेत्र में नाकाम बताया.
⦁ विदिशा बीजेपी के जिलाध्यक्ष राकेश जादौन ने प्रदेश को ढाई मुख्यमंत्री वाला प्रदेश बताकर कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधा.
⦁ 'कमलनाथ सरकार है यू-टर्न वाली सरकार' भी.
⦁ 'गंजबासौदा नशाकेंद्र बन गया है, अवैध हथियार का व्यापार किया जा रहा है. बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं.'
⦁ ग्वालियर जिले में बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
⦁ बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर 6 महीने में वचन पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.
⦁ बीजेपी ने कहा कांग्रेस इस समय प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चलाकर पैसे इकट्ठे करने में लगी हुई है.