ETV Bharat / state

विदिशा में पौधों का मनाया गया अनोखा जन्मदिन, आरती उतारी और बांधा रक्षासूत्र - विदिशा की खबरें

हर घर में बच्चों का जन्मदिन मनाना आम बता है, लेकिन विदिशा की एक कॉलोनी ने समाज के सामने बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पौधों का जन्मदिन मनाया. पिछले साल 6 जून को लगाए गए पौधों का एक साल पूरा होने पर सभी लोगों ने मिलकर जश्न मनाया.

Birthday Celebrated of plants
विदिशा में पौधों का मनाया गया अनोखा जन्मदिन
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 2:41 PM IST

विदिशा। आमतौर पर हम देखते हैं कि घरों में बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है. तिलक कर आरती भी उतारी जाती है, लेकिन विदिशा की एक कॉलोनी के लोगों ने इस बार पेड़ों का जन्मदिन मनाने का अनूठा आयोजन रखा. 6 जून 2020 को रोपे गए 50 पौधों का रविवार को पूरा 1 साल हो गया. पौधों की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए कॉलोनी के रहवासी इकट्ठा हुए और पूरे जोश के साथ इस दिन को मनाया.

विदिशा में पौधों का मनाया गया अनोखा जन्मदिन

उन्हें खुशी है कि 1 साल पहले उनके हाथों लगाए गए 50 पौधे अब पेड़ बनते जा रहे हैं. सौभाग्य से एक भी पौधा मुरझाया नहीं है. इस खुशी को कॉलोनी के लोगों ने पौधों के बर्थडे के रूप में मनाया. पिछली बार इन पौधों को लगाने में कॉलोनी के निवासी इस कोरोना काल के गाल में चले गए तो उनकी याद में और 2 पौधे यहां के निवासियों द्वारा रोपे गए, जिसकी जिम्मेदारी खुद निवासियों ने ली है.

मंत्रोच्चार के साथ बांधा रक्षासूत्र

इस कार्यक्रम के दौरान पंडित द्वारा मंत्रों का उच्चारण कर दीपक लगाए गए, पौधों को रक्षासूत्र बांधा गया और तिलक किया गया. कार्यक्रम में उस समय के नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, वन विभाग के डिप्टी रेंजर इस्माइल खान, बेतवा उत्थान के अध्यक्ष अतुल शाह भी इस मौके पर मौजूद रहे.

Birthday Celebrated of plants
लोगों ने मिलकर मनाया पौधों का जन्मदिन

कॉलोनी के रहने वालीं भूमि सक्सेना ने बताया कि आमतौर पर हम बच्चों का बर्थडे मनाते हैं. इस बार हम लोगों ने अपने प्लांट्स का बर्थडे मनाया. हमें इस बात का बहुत गर्व है कि जो पौधे हमने लगाए थे वह बड़े हो गए हैं.

Birthday Celebrated of plants
कॉलोनी में पौधों का जन्मदिन

इस परिवार ने अपने घर में ही लगा डाले चार हजार पौधे, चहुंओर हरियाली

डिप्टी रेंजर इस्माइल खान कहा कि जन्मदिन मनाते तो बहुत कार्यक्रम देखे हैं, लेकिन आज जो मैंने यहां पर महसूस किया वह सबसे खास है. पिछले साल जो 50 पौधे लगाए गए थे, आज 100 में से 100 प्रतिशत पौधे जीवित हैं यह शायद मेरे जीवन में एक पहला उदाहरण है.

विदिशा। आमतौर पर हम देखते हैं कि घरों में बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है. तिलक कर आरती भी उतारी जाती है, लेकिन विदिशा की एक कॉलोनी के लोगों ने इस बार पेड़ों का जन्मदिन मनाने का अनूठा आयोजन रखा. 6 जून 2020 को रोपे गए 50 पौधों का रविवार को पूरा 1 साल हो गया. पौधों की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए कॉलोनी के रहवासी इकट्ठा हुए और पूरे जोश के साथ इस दिन को मनाया.

विदिशा में पौधों का मनाया गया अनोखा जन्मदिन

उन्हें खुशी है कि 1 साल पहले उनके हाथों लगाए गए 50 पौधे अब पेड़ बनते जा रहे हैं. सौभाग्य से एक भी पौधा मुरझाया नहीं है. इस खुशी को कॉलोनी के लोगों ने पौधों के बर्थडे के रूप में मनाया. पिछली बार इन पौधों को लगाने में कॉलोनी के निवासी इस कोरोना काल के गाल में चले गए तो उनकी याद में और 2 पौधे यहां के निवासियों द्वारा रोपे गए, जिसकी जिम्मेदारी खुद निवासियों ने ली है.

मंत्रोच्चार के साथ बांधा रक्षासूत्र

इस कार्यक्रम के दौरान पंडित द्वारा मंत्रों का उच्चारण कर दीपक लगाए गए, पौधों को रक्षासूत्र बांधा गया और तिलक किया गया. कार्यक्रम में उस समय के नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, वन विभाग के डिप्टी रेंजर इस्माइल खान, बेतवा उत्थान के अध्यक्ष अतुल शाह भी इस मौके पर मौजूद रहे.

Birthday Celebrated of plants
लोगों ने मिलकर मनाया पौधों का जन्मदिन

कॉलोनी के रहने वालीं भूमि सक्सेना ने बताया कि आमतौर पर हम बच्चों का बर्थडे मनाते हैं. इस बार हम लोगों ने अपने प्लांट्स का बर्थडे मनाया. हमें इस बात का बहुत गर्व है कि जो पौधे हमने लगाए थे वह बड़े हो गए हैं.

Birthday Celebrated of plants
कॉलोनी में पौधों का जन्मदिन

इस परिवार ने अपने घर में ही लगा डाले चार हजार पौधे, चहुंओर हरियाली

डिप्टी रेंजर इस्माइल खान कहा कि जन्मदिन मनाते तो बहुत कार्यक्रम देखे हैं, लेकिन आज जो मैंने यहां पर महसूस किया वह सबसे खास है. पिछले साल जो 50 पौधे लगाए गए थे, आज 100 में से 100 प्रतिशत पौधे जीवित हैं यह शायद मेरे जीवन में एक पहला उदाहरण है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.