ETV Bharat / state

बजरंग दल ने खोला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा, दुर्गा उत्सव की गाइडलाइ में बदलाव करने की मांग

दुर्गा उत्सव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए अनुमति दे दी है, लेकिन बड़े पंडाल, बड़े आयोजन नहीं होंगे. जिसे लेकर बजरंग दल के कार्यक्रताओं ने नाराजगी जताई है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग है कि बड़ी मूर्तियों को स्थापित करने की अनुमति दी जाए. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:22 PM IST

Bajrang Dal surrounds district administration to change Corona's guideline
कोरोना की गाइडलाइन को बदलने को लेकर बजरंग दल ने जिला प्रशासन को घेरा

विदिशा। केंद्र और राज्य सरकार ने दुर्गा उत्सव मनाने की अनुमति देते हुए गाइडलाइन तय की है. प्रशासान स्तर पर भी इस गाइडलाइन को लेकर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइन के तहत शहर में बड़े पंडाल, बड़े आयोजन नहीं हो सकेंगे. शहर भर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ी प्रतिमाओं की झांकी भी नहीं लगाई जाएगी, उसकी जगह छोटी-छोटी प्रतिमाएं लगाने की अनुमति होगी, जो कार्यक्रम होते थे, अब वो भी नहीं होंगे.

इस गाइडलाइन का बजरंग दल ने विरोध करते हुए कुछ बदलाव करने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए जिला प्रशासन को घेरा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कलेक्टर गाइडलाइन के नियमों में अपने स्तर पर बदलाव कर सकते हैं, इसलिए लोगों को कुछ छूट मिलना चाहिए.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि साल में एक बार सनातम धर्म का ये भक्ति वाला त्योहार माना जाता है. भक्त अपनी मां से मिलने जाते हैं, लेकिन प्रशासान उसमें बाधा पैदा कर रहा है, लिहाजा बड़ी मूर्तियों की अनुमति भी दी जाए, ताकि सभी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भक्ति कर सकें.

इस दौरान बजरंग दल ने राजनीतिक पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, सारे नियम धार्मिक आयोजनों के लिए बनाए जाते हैं. चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां बड़ी-बड़ी रैली का आयोजन कर रही हैं, लेकिन उनके लिए कोई गाइडलाइन तय नहीं की गई है.

विदिशा। केंद्र और राज्य सरकार ने दुर्गा उत्सव मनाने की अनुमति देते हुए गाइडलाइन तय की है. प्रशासान स्तर पर भी इस गाइडलाइन को लेकर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइन के तहत शहर में बड़े पंडाल, बड़े आयोजन नहीं हो सकेंगे. शहर भर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ी प्रतिमाओं की झांकी भी नहीं लगाई जाएगी, उसकी जगह छोटी-छोटी प्रतिमाएं लगाने की अनुमति होगी, जो कार्यक्रम होते थे, अब वो भी नहीं होंगे.

इस गाइडलाइन का बजरंग दल ने विरोध करते हुए कुछ बदलाव करने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए जिला प्रशासन को घेरा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कलेक्टर गाइडलाइन के नियमों में अपने स्तर पर बदलाव कर सकते हैं, इसलिए लोगों को कुछ छूट मिलना चाहिए.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि साल में एक बार सनातम धर्म का ये भक्ति वाला त्योहार माना जाता है. भक्त अपनी मां से मिलने जाते हैं, लेकिन प्रशासान उसमें बाधा पैदा कर रहा है, लिहाजा बड़ी मूर्तियों की अनुमति भी दी जाए, ताकि सभी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भक्ति कर सकें.

इस दौरान बजरंग दल ने राजनीतिक पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, सारे नियम धार्मिक आयोजनों के लिए बनाए जाते हैं. चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां बड़ी-बड़ी रैली का आयोजन कर रही हैं, लेकिन उनके लिए कोई गाइडलाइन तय नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.