विदिशा। यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पूर्व राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम के अंतिम संस्कार में शामिल होने विदिशा पहुंचे सपा नेता आजम खान पत्रकार के सवाल पर भड़क गए. उन्होंने पत्रकार के सवाल पूछने पर कहा कि आपके वालिद की मौत पर आया हूं. आपके वालिद मर गए हैं, इसिलए आया था. पत्रकार ने आजम खान द्वारा बीजेपी नेत्री जयाप्रदा पर दिए गए अभद्र बयान को लेकर सवाल पूछा था.
कांग्रेस मंत्री आरिफ अकील , बचपन बचाओ आंदोलन के नोबल विजेता कैलाश सत्यार्थी, भोपाल विधायक आरिफ मसूद के साथ उत्तर प्रदेश के कई नेता मुनव्वर सलीम चौधरी के जनाजे में शामिल हुए. मुनव्वर सलीम चौधरी का कल ही भोपाल में निधन हुआ था. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.