विदिशा। जिले में सातवें वेतनमान की मांग को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने एसडीएम प्रवीण प्रजापति को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नारे लगाते हुए विरोध भी जताया.
अध्यापक संघ के सदस्य नरेंद्र पटेल ने बताया कि सरकार ने डेढ़ साल पहले सातवां वेतमान लागू करने की बात कही थी, लेकिन आज तक लागू नहीं हुआ है, उनका आरोप है कि दूसरे विभागों में वेतमान लागू भी हो चुका है.