विदिशा/हरदा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर न्यायपालिका की अनूठी पहल, पौधे लगाने की शर्त पर मिलेंगी जमानत, शर्त पूरी नहीं करने पर रद हो जाएगी जमानत, अपराधियों में सेवा भाव जगाने दिया पौधरोपण का दिया आदेश. अपराधियों द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी अपराधी की ही रहेगी. सम्बंधित विभागों के अधिकारी और अधिवक्ता करेंगे मॉनिटरिंग. अपराध के अनुरूप पौधों की संख्या होगी.
वही दूसरी तरफ सावन मास के अंतिम सोमवार को हरदा जिले में पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनूठी कावड यात्रा निकाली गई.
करीब 26 किलोमीटर दूरी तय करने वाली इस कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के द्वारा रास्ते मे पड़ने वाले सभी गांवों और नदियों के किनारे पर लगभग 1363 अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए.
कांवड़ यात्रा का समापन स्थानीय गुप्तेश्वर मंदिर में किया गया, जहां पर सांसद डीडी उइके, विधायक कमल पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा के द्वारा मन्दिर परिसर में एक साथ त्रिवेणी पौधों का रोपण किया गया.