विदिशा। विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान को संबंधित हल्का पटवारी जान से मारने एवं गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. शिकायतकर्ता मनीभाई अहिरवार ने शनिवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर मामले की शिकायत की. जिसपर कार्रवाई करते हुए ग्यारसपुर एसडीएम ब्रजेन्द्र रावत ने पटवारी को हल्का से तत्काल हटा कर दूसरे पटवारी को चार्ज दे दिया है और तहसीलदार को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.
किसान को गालियां देने वाला ऑडियो वायरल
किसान का कहना है कि पहले तो पटवारी ने उसका फोन नहीं उठाया, फिर दूसरे नंबर से करने पर कॉल रिसीव किया. किसान ने जब उनसे कहा कि उसे पंजीयन प्रमाण पत्र पर साइन करवाना है, तो पटवारी ने कहा कि वो दिवाली के बाद करेगा. पीड़ित किसान ने कहा कि दो दिन बाद साइन हुआ तो मुझे सब्सिडी नहीं मिलेगी, इस पर पटवारी ने कहा मैं साइन नहीं कर पाऊंगा. और गंदी-गंदी गालियां दी. इस कॉल की पूरी रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता के मोबाइल में मौजूद है, और अब वायरल हो रही है.
शिवराज के ब्रह्मास्त्र बने आदिवासी ! अब 15 नवंबर को लिख जाएगी 2023 की पटकथा
एसडीएम ने पटवारी को हल्का से हटाया
इस संबंध में जब ग्यारसपुर एसडीएम ब्रजेन्द्र रावत से बात की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें शिकायत प्राप्त हुई वैसे ही तत्काल कार्रवाई की गयी है. आरोपी पटवारी को हल्का से तत्काल हटा कर दूसरे पटवारी को चार्ज दे दिया गया है. साथ ही तहसीलदार को मामले की जांच करने आदेश दे दिए हैं.