विदिशा । सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. विदिशा की आशी वात्सल्य ने जिलेभर में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. आशी ने 96.7 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है.
इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने प्रदेश के साथ जिले भर में अपना परचम लहराया है. आशी ने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं. CBSE बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद स्कूल और छात्रों के परिजनों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. आशी के दोस्तों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है.
आशी वात्सल्य कॉमर्स की छात्रा है. आशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स को दिया है. आशी का कहना है कि मेरी कामियाबी के पीछे मेरे शिक्षकों का हाथ है, जिन्होंने मुझे सही मार्गदर्शन देकर टॉप करने में अहम भूमिका निभाई है.