विदिशा। सिरोंज नगर पालिका में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.
उनका कहना है कि 'प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अतिक्रमण के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादती कर रहे हैं. अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. बदले की भावना से सरकार चला रहे हैं.'
कृषि कानूनों को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि 'किसानों के साथ कांग्रेस लगातार खड़ी रही है और आज भी कांग्रेस किसानों के साथ है. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे हजारों की संख्या में किसानों ने यह साबित कर दिया है कि किसान कृषि कानूनों के विरोध है.'
बता दें कि, ये कार्यक्रम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इस दौरान भोरिया गांव में गौशाला का लोकार्पण किया गया, जिसके बाद करीब 200 वाहनों के साथ रैली निकालकर सिरोंज में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया गया.