विदिशा। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक ओर सरकार ने लॉकडाउन में छूट देकर काम शुरू कर अर्थव्यवस्था मजबूत करने की जद्दोजहद कर रही है. वहीं दूसरी ओर विदिशा में कोरोना मरीज मिलने पर अभिभाषक संघ ने कोर्ट का काम काज बंद करने का निर्णय लिया है. अब कोर्ट में किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं किया जाएगा. बहुत इमरजेंसी होने पर केस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही होगी. हालांकि कोर्ट खोलने का निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा.
दरअसल, विदिशा में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज कुछ दिन पूर्व विदिशा कोर्ट में पेशी के लिए आया था. इस दौरान उसने कुछ वकीलों से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद वकील दहशत में हैं. अब कई वकील कोर्ट नहीं पहुंच रहे हैं. तो वहीं कुछ वकीलों ने अपना चेकअप भी करवाया है.
इसी के चलते अभिभाषक संघ ने बैठक कर कोर्ट का कामकाज बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि कोरोना मरीज मिलने की खबर मिलते ही कोर्ट को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है. कोर्ट में स्टांप का काम कर रहे वकीलों को भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की नसीहत दी गई है.