विदिशा। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत जिला प्रशासन ने ग्राम डंगरवाड़ा में स्कूल के सरकारी रास्ते पर बने मकान को बुलडोजर चलवाकर ढहा दिया. तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि स्कूल के रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिया है, जिससे आने-जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने रास्ते से अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता शुरू कराया.
बता दें कि माफिया मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे, इसके लिए पुलिस को फ्री-हैंड दिया हुआ है, लिहाजा सीएम के आदेशों का पालन पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है और लगातार हर जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है.