विदिशा। शहर के शमशाबाद कियोस्क बैंक से पैसा निकालने के लिए सैकड़ों की तादाद में भीड़ जमा हो रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंस को दरकिनार कर लोग अपनी और दूसरी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. शहर के बाजार में लोग भीड़ लगा कर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ रहे थे, जिससे नगर के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे.
इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिससे कि खबर को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए सभी कियोस्क बैंकों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी. पुलिस ने लोगों की भीड़ को गोल घेरे में खड़ा करके सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया और टोकन व्यवस्था चालू कर दी. जिसका टोकन नंबर आएगा वो कियोस्क में जाकर पैसा निकलेगा.इससे कोरोना वायरस से भी बचाव होगा और लोगों को रुपए निकालने में भी आसानी होगी.