विदिशा। जिले के विधासभा क्षेत्र सिंरोज में तहसीलदार अलका सिंह ने मुख्य बाजार में स्थित 40 दुकान संचालक पर चालानी कार्रवाई की गई. तहसीलदार ने बताया कि दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क पर रख रहे थे, जिसे लेकर उन्हें पहले भी सख्त हिदायत दी गई थी, बावाजूद इसके दुकानदार नहीं माने तो नगर पालिका और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई की.
इसके साथ ही दुकान संचालकों को सख्त हिदायत भी दी गई कि अगर कोई अपना दो पहिया वाहन सड़क के किनारे खड़ा करता है तो, वाहन को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं नगर में 10 से ज्यादा दुकानों में सामान सड़कों के किनारे रखा हुआ था, जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा होती थी, वहीं आने जाने वाले लोगों को भी असुविधा हो रही थी.
इस मामले की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला गांधी बाजार कपड़ा व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने पहुंचा तो, कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि नगरपालिका इस क्षेत्र की नालियां साफ कराए, बारिश के दिनों में बारिश होने से नाली का पानी दुकानों में घुस जाता है. जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है और काफी नुकसान भी होता है.