विदिशा। जिले से 16 साल से फरार चल रहे आरोपी को विदिशा पुलिस ने भोपाल में धरदबोचा है. आरोपी फर्जी तरीके से जमीन बेचकर भाग गया था, जिसकी तलाश में 16 साल से पुलिस जुटी थी.
विदिशा: 16 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - khamkhera village news
बुधवार को 16 साल से फरार चल रहें आरोपी को विदिशा पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी पर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप है.
विदिशा पुलिस ने पकड़ा 16 साल से फरार चल रहा आरोपी
विदिशा। जिले से 16 साल से फरार चल रहे आरोपी को विदिशा पुलिस ने भोपाल में धरदबोचा है. आरोपी फर्जी तरीके से जमीन बेचकर भाग गया था, जिसकी तलाश में 16 साल से पुलिस जुटी थी.
Intro:विदिशा 16 साल से फरार आरोपी को आज विदिशा पुलिस ने भौपाल में धरदबोचा आरोपी 16 साल पहले फर्जी तरीके से जमीन बेचकर भाग गया 16 साल से लगातार पुलिस तलाश में जुटी । Body:दरअसल करारिया थाना अंतर्गत ग्राम खामखेड़ा में विदिशा निवासी रेवाराम बलीचा को तेज सिंह बघेल नामक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से जमीन बेच दी वर्ष 2003 इस मामले में मामला 5 साल बाद 2008 में दर्ज किया गया लगातार साल दर साल आरोपी की तलाश की जाती रही लेकिन वह फरार बना रहा कुछ समय पहले ही रेवाराम विनायक वर्मा से मुलाकात कर मामले की शिकायत के बाद एसपी ने एक दल गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की आरोपी नाम बदलकर तेज नारायण के नाम से भोपाल में रह रहा था आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10,000 का इनाम भी रखा गया
Conclusion:: एसके तोमर, टीआई करारिया ने बताया इतने सालों बाद पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई जिस पर फरियादी रेवाराम बलेचा ने पुलिस का धन्यवाद दिया है उनका कहना है कि वह उम्मीद छोड़ चुके थे
Byte : रेवा राम बलेचा, फरियादी
Conclusion:: एसके तोमर, टीआई करारिया ने बताया इतने सालों बाद पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई जिस पर फरियादी रेवाराम बलेचा ने पुलिस का धन्यवाद दिया है उनका कहना है कि वह उम्मीद छोड़ चुके थे
Byte : रेवा राम बलेचा, फरियादी