विदिशा। कोरोना महामारी के बीच भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में जब जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तक एक जिम्मेदार नायब तहसीलदार ऐसे भी थे, जो शराब की नशे में बीच सड़क गाना गाते हुए लठ लेकर हंगामा कर रहे थे.
लॉकडाउन के बीच सिरोंज नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल मंगलवार को शराब के नशे में डंडा लेकर निकले और जमकर हंगामा किया. उन्होंने डंडा घुमाते हुए लोगों पर रौब भी झाड़ा. घटना दोपहर 2 बजे की है. जिले में शराब की बिक्री बंद है, इसके बाद भी नायब तहसीलदार को पीने के लिए शराब कहां से मिली इसकी जांच जारी है.
वहीं नायब तहसीलदार ने कहा कि हम तो गरीब आदमी हैं, सिरोंज में रिंग रोड पर नशे में नायब तहसीलदार घूमते देख लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया, वहां से निकल रहे लोगों ने उनसे पूछा कि आपको कहां से शराब मिल गई, तो उन्होंने कहा कि हम तो गरीब आदमी हैं, वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने उन्हें थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है.