ETV Bharat / state

विदिशा: अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज को मिली 70 वेंटिलेटर की सौगात

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:21 PM IST

विदिशा जिले में शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज को 70 वेंटिलेटर की सौगात मिली है, जिस से एडमिट मरीजों को पर्याप्त सुविधा मिलेगी.

ventilator facility provided to medical college
नए वेंटिलेटर की सुविधा

विदिशा। जिले में स्थित शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात मिली है, जहां नए हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए 70 नए वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाएगी.

नए वेंटिलेटर की सुविधा
विदिशा

मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल को दिए गए 60 वेंटिलेटर अभी भी मेडिकल कॉलेज के पास हैं. मरीज की हालत गंभीर होने पर वेंटीलेटर की पर्याप्त सुविधा मिलेगी. अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर और मेडिकल हॉस्पिटल के सुप्रिडेंट ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 2 टन का नया ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है. इससे मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. यहां से पाइपलाइन के जरिए सभी वार्डों में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर को जोड़ा जाएगा. और एक टन ऑक्सीजन रखा जाएगा, ताकि मरीजों को आसानी से आक्सीजन मिल सके. एक वेंटिलेटर की कीमत आठ से 10 लाख रुपए तक होगी, जिसकी शुरुआत आईसीयू से की गई है.


डीन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और जिला हॉस्पिटल में नॉन क्लीनिकल स्टाफ के अलावा 90 से अधिक डॉक्टर ड्यूटी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों के एक्स-रे यहीं पर किये जायेंगे. कोविड-19 में तीन भागों में 50 बेड तैयार किए गए हैं. आधुनिक मशीनों से मरीजों का बीपी ऑक्सीजन और हार्टबीट जैसों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.

विदिशा। जिले में स्थित शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात मिली है, जहां नए हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए 70 नए वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाएगी.

नए वेंटिलेटर की सुविधा
विदिशा

मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल को दिए गए 60 वेंटिलेटर अभी भी मेडिकल कॉलेज के पास हैं. मरीज की हालत गंभीर होने पर वेंटीलेटर की पर्याप्त सुविधा मिलेगी. अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर और मेडिकल हॉस्पिटल के सुप्रिडेंट ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 2 टन का नया ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है. इससे मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. यहां से पाइपलाइन के जरिए सभी वार्डों में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर को जोड़ा जाएगा. और एक टन ऑक्सीजन रखा जाएगा, ताकि मरीजों को आसानी से आक्सीजन मिल सके. एक वेंटिलेटर की कीमत आठ से 10 लाख रुपए तक होगी, जिसकी शुरुआत आईसीयू से की गई है.


डीन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और जिला हॉस्पिटल में नॉन क्लीनिकल स्टाफ के अलावा 90 से अधिक डॉक्टर ड्यूटी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों के एक्स-रे यहीं पर किये जायेंगे. कोविड-19 में तीन भागों में 50 बेड तैयार किए गए हैं. आधुनिक मशीनों से मरीजों का बीपी ऑक्सीजन और हार्टबीट जैसों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.