विदिशा। पिछले 24 घंटे में 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिले में सबसे ज्यादा मरीज सिरोंज तहसील में मिले हैं. सिरोंज में 13 मरीज और विदिशा में आठ नए मरीज मिले हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिंरोज में 24 घंटे लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.
जिले में पांच अप्रैल को कोराना का पहला मरीज मिला था, जिसके बाद से अब तक 100 कोराना मरीज मिल चुके हैं. शहर के चोपड़ा में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही एक किरायेदार भी संक्रमित हो गया है.
वहीं सिरोंज में भी एक ही परिवार के 9 लोग संक्रमित हैं. हालांकि, 54 मरीज अब तक स्वस्थ भी हुए हैं.