विदिशा। जिले में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने कोहराम मचा रखा है. इस बीच सिरोंज के एक 18 साल के युवक की ब्लैक फंगस से मौत हो गई. युवक का विदिशा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं जिले में अब तक ब्लैक फंगस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 8 मामले सामने आए हैं. वहीं इससे ग्रसित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
8 से 10 घंटे चला था इलाज
जिले में कोरोना से मौत के ग्राफ में कोई खास कमी नहीं आई है. वहीं अब जिले में ब्लैक फंगस का संक्रमण लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है. सिरोंज के 18 साल के एक युवक की इसी बीमारी के चलते मौत हो गई. मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ.संजय खरे ने बताया कि 18 साल के युवक का इलाज 8 से 10 घंटे तक किया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
Black Fungus: हमीदिया अस्पताल में 17 मरीजों की हुई सर्जरी
सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि अब तक उनके पास ब्लैक फंगस के तीन केस आ चुके हैं. जिनमें से दो केस अनकंट्रोल डायबिटीज के थे, जिनकी 600 से ऊपर शुगर थी. वहीं एक व्यक्ति को सर्जरी के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भी भेजा गया है, जिसका इलाज जारी है. वहीं व्यवस्थाओं को लेकर सिविल सर्जन का कहना है कि जिला अस्पताल में बीमारी से निपटने के लिए तमाम व्यवस्थाएं हैं.