विदिशा। जिले के सिरोंज में हर साल लगने वाले विश्व प्रसिद्ध करीला मेले में रंग पंचमी पर भव्य तैयारी की जाती है. इस बार मेले में करीब 18 लाख श्रद्धालु मां जानकी के दर्शन करने पहुंचे. जिन श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी थी, उन्होंने राई नृत्य कराया.
आपको बता दें कि देश का ऐतिहासिक करीला मेला हर साल रंगपंचमी के अवसर पर मनाया जाता है. मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से लोग मां जानकी के दर्शन कर अपनी मन्नत पूरी करने आते हैं. मेले के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर घंटों जाम लगा रहा. विदिशा और अशोकनगर जिले की पुलिस द्वारा व्यवस्था संभाली गई. करीला मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई थी.