विदिशा। जिला अस्पताल में उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई, जब करीब 15 मरीज अचानक अस्पताल में आ पहुंचे. बताया जा रहा है कि तोपपुरा इलाके में रहने वाले ये सभी एक ही तरह की बीमारी से ग्रस्त थे. जब डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो पता चला कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से इन लोगों की हालत बिगड़ी है.
बीमारी की खबर मिलते ही विधायक शशांक भार्गव भी लोगों का हाल जानने पहुंचे. अस्पताल की स्टाफ नर्स के मुताबिक गाय को एक पागल कुत्ते ने काट लिया, जिसका जहर गाय के शरीर में फैल गया. गाय का दूध पीने से करीब 15 लोग बुरी तरह से बीमार हो गये. अस्पताल लाने के बाद मरीजों का इलाज शुरू हो सका.
अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ने बताया कि सभी का उपचार समय पर शुरू कर दिया गया है. सभी की हालत अब खतरे से बाहर है. सभी को एंटीबायटिक डोज दिये जा रहे हैं. गाय के जहरीले दूध का सेवन करने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है.