विदिशा। जिले में कोरोना के 15 मरीज स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 6 नए मरीज भी सामने आए हैं. जिनमें गंजबासौदा के 4 और लटेरी के 2 मरीज शामिल हैं. जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 364 हो गई है, जिसमें से 285 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. अब जिले में सक्रीय मरीजों की संख्या 76 है.
कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने कोरोना नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि कोरोना किल अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है. इसके लिए महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अमले को त्रुटि रहित सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. ताकि पिछले सर्वे में जो कमियां हुई हैं, उन्हें आसानी से दूर किया जा सके. अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सर्वे कार्य में शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें सर्वे कार्य की जानकारी दी जाए.
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा, वह अपने विभाग की पूरी कमान संभालें. डोर-टू-डोर सर्वे करवाएं. बता दें कि अब तक 16 हजार 510 घरों में पहुंचकर सर्वे टीम ने 86 हजार 902 व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई है.