विदिशा। शुक्रवार को विदिशावासियों के लिए सुखदाई खबर आई है, यहां 13 कोरोना मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि ये मरीज भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे, अब इनकी छुट्टी की जा रही है.
कलेक्टर पंकज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 लोगों ने ये मिसाल पेश कर दी है कि कोरोना की जंग को जीता जा सकता है, लोगों को हार नहीं मानना चाहिए. कलेक्टर जैन ने कहा कि हमारा मकसद विदिशा को कोराना मुक्त से पहले विदिशा को कोराना से बचाना है. लोगों को अभी भी बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का लोग ऐसे ही पालन करते रहें ताकि अब कोई भी नया केस सामने न आ सके.
कलेक्टर जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरी तरह घर में रहें. साथ ही जिले के किसी भी व्यक्ति या बाहर से आये व्यक्ति में इसके लक्षण दिखते हैं तो प्रशासन को बताएं, ताकि प्रशासन उसे स्वस्थ कर सके. कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि विदिशा जिले में पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित 13 व्यक्तियों का इलाज भोपाल की चिरायु अस्पताल में हो रहा था, जिसमें से एक व्यक्ति इमरान हुसैन की विगत दिनों पूर्ण स्वस्थ होने और सैम्पलिंग रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
कलेक्टर जैन ने बताया कि शेष 12 व्यक्तियों की भी सैम्पलिंग रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन सभी को आज शुक्रवार को भोपाल के चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार विदिशा जिले में संक्रमित सभी 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्ण स्वस्थ हुए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केएस अहिरवार ने बताया कि सभी 12 व्यक्तियों को भोपाल की चिरायु अस्पताल से लाने के लिए जिले की विशेष टीम व वाहन रवाना किए गए हैं.