विदिशा। जिले में 100 डायल चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर एडिशनल एसपी से शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान कई वाहन चालक शामिल हुए. वाहन चालकों ने बताया कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, वेतन नहीं मिलने को लेकर कई जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
वाहन चालकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान सभी वाहन चालकों को वेतन की आवश्यकता है, ऐसे में वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं दूसरी ओर 100 डायल पर तैनात सुपरवाइजर भी चालकों को बेवजह परेशान कर रहा है.
वाहन चालकों ने बताया की ड्यूटी करने की एक समय सीमा है, लेकिन उनकी कोई समय सीमा नहीं है. वो दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जहां से भी फोन आता है, वो तुरंत वहां पहुंच जाते हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम कर रहे हैं, बावाजूद इसके उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है और उन्हें अपने ही काम का वेतन नहीं मिल पा रहा है.