उमरिया। कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रदेश सरकार ने जैसे ही बाहर रह रहे लोगों को घर वापसी के लिए अनुमति दी, तो उसके बाद लोग किसी तरह अपने-अपने घरों की ओर रवाना होने लगे हैं. एक ऐसा ही नजारा उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में सामने आया है.
मध्यप्रदेश के कटनी जिला के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले रज्जन यादव अपने दो पहिया वाहन में 7 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, इनका सफर बीते दो दिन से जारी है. लिहाजा ये सफर एक हादसे को आमंत्रण देने से कम नहीं है.