ETV Bharat / state

गेहूं की फसल में लगी आग, पचास हेक्टेयर से ज्यादा की फसल खाक - उमरिया में शार्ट सर्किट से आग

चंदिया नगर परिषद में शार्ट सर्किट होने से गेंहू की फसल में आग लग गई. आग लगने से 50 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र की फसल जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Wheat crop caught fire
गेहूं की फसल में लगी आग
author img

By

Published : May 1, 2021, 12:32 PM IST

उमरिया। चंदिया नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 50 हेक्टेयर से ज्यादा खेतों में अचानक आग लग गई. इस आग में 12 से ज्यादा किसानों की फसल जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के किनारे के खेतों में खड़ी फसलों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग किसी एक सिरे से शुरू हुई थी लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल रूप धारण कर लिया. नेशनल हाईवे से लेकर रेलवे कॉलोनी तक खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते आग के हवाले हो गई और किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.

गेहूं की फसल में लगी आग
  • पकी फसल जलकर खाक

गेहूं की फसल पूरी तरह से पक चुकी थी. जिसकी वजह से आग लगते ही धधक उठी. ज्यादातर फसल किसान काट चुके थे, जो एक ढेर के रूप में खेतों में पड़ी हुई थी. जबकि कुछ फसल अभी भी खेतों में खड़ी हुई थी. किसानों ने इस फसल को देखकर न जाने कितने सपने संजो रखे थे, लेकिन आग ने किसानों के सपनों को तोड़कर रख दिया. आग लगने के बाद भाग-दौड़ करते किसान अपनी फसल को बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन वे अपनी फसलों को बचा नहीं पाए.

इश्क की आग में खाक आशियाना! प्रेमी के साथ भागी नाबालिग तो दबंगों ने फूंक दिये 12 घर

  • दमकल विभाग के दल ने बुझाई आग

घटना की जानकारी मिलने के बाद चंदिया नगर परिषद से दमकल दल को भेजा गया. जिसने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की. लेकिन पूरी फसल को बचाया नहीं जा सका. संसाधनों की कमी के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन भी एलर्ट हो गया और आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

नवलखा क्षेत्र में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक, बुजुर्ग की मौत

  • किसानों का हुआ भारी नुकसान

चंदिया थाना अंतर्गत दर्जनों किसानों के खेत आग के हवाले हो जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. प्रशासनिक स्तर पर आग पर काबू करने का प्रयास तो किया गया, लेकिन स्थानीय सूत्रों की माने तो इस प्रयास में कोई खास सफलता प्रशासन को नहीं मिली. जिससे किसानों को नुकसान से नहीं बचाया जा सका. बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि करीब पचास हेक्टेयर से अधिक जमीनों पर लगी खड़ी फसल खाक हो चुकी है.

उमरिया। चंदिया नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 50 हेक्टेयर से ज्यादा खेतों में अचानक आग लग गई. इस आग में 12 से ज्यादा किसानों की फसल जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के किनारे के खेतों में खड़ी फसलों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग किसी एक सिरे से शुरू हुई थी लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल रूप धारण कर लिया. नेशनल हाईवे से लेकर रेलवे कॉलोनी तक खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते आग के हवाले हो गई और किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.

गेहूं की फसल में लगी आग
  • पकी फसल जलकर खाक

गेहूं की फसल पूरी तरह से पक चुकी थी. जिसकी वजह से आग लगते ही धधक उठी. ज्यादातर फसल किसान काट चुके थे, जो एक ढेर के रूप में खेतों में पड़ी हुई थी. जबकि कुछ फसल अभी भी खेतों में खड़ी हुई थी. किसानों ने इस फसल को देखकर न जाने कितने सपने संजो रखे थे, लेकिन आग ने किसानों के सपनों को तोड़कर रख दिया. आग लगने के बाद भाग-दौड़ करते किसान अपनी फसल को बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन वे अपनी फसलों को बचा नहीं पाए.

इश्क की आग में खाक आशियाना! प्रेमी के साथ भागी नाबालिग तो दबंगों ने फूंक दिये 12 घर

  • दमकल विभाग के दल ने बुझाई आग

घटना की जानकारी मिलने के बाद चंदिया नगर परिषद से दमकल दल को भेजा गया. जिसने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की. लेकिन पूरी फसल को बचाया नहीं जा सका. संसाधनों की कमी के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन भी एलर्ट हो गया और आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

नवलखा क्षेत्र में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक, बुजुर्ग की मौत

  • किसानों का हुआ भारी नुकसान

चंदिया थाना अंतर्गत दर्जनों किसानों के खेत आग के हवाले हो जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. प्रशासनिक स्तर पर आग पर काबू करने का प्रयास तो किया गया, लेकिन स्थानीय सूत्रों की माने तो इस प्रयास में कोई खास सफलता प्रशासन को नहीं मिली. जिससे किसानों को नुकसान से नहीं बचाया जा सका. बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि करीब पचास हेक्टेयर से अधिक जमीनों पर लगी खड़ी फसल खाक हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.