उमरिया। पेयजल संकट से ग्रामीणों को सामना न करना पड़े, इसलिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में पानी की विशेष व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं. लेकिन सरकार की इस मंशा पर जिम्मेदार अधिकारी किस तरह पलीता लगा रहे हैं, इसकी बानगी उमरिया के करकेली ब्लॉक से सामने आए हैं.
ये भी पढे़ं- कोरोना के संक्रमण काल में भी पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारियों ने मूंदी आंखें
करकेली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सस्तरा के ग्रामीणों ने वहां के सरपंच-सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में नल-जल योजना के जरिए पेयजल वितरण किया जा रहा था, जिसमें खराबी आने के कारण बीते दो महीनों से सभी ग्रामीण परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर को नहीं होगी पानी की परेशानी, नगर-निगम ने तैयार किया सप्लाई का प्लान
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 12 सौ की आबादी वाला हमारा यह गांव पानी के लिए बेहद परेशान है. जिसकी जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना के पंप में मोटर सुधार के नाम पर सरपंच-सचिव ने सबसे 100-100 रुपए भी वसूले थे.
ये भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण, पानी की जगह हवा उगल रहे हेंडपंप
वहीं इस मामले में CEO आरके मंडावी ने पल्ला झाड़ते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक ग्रामीणों को सुलभता से पेयजल मिल पाता है.