उमरिया। जिले के मेंढ़की गांव में पटवारी के साथ ग्रामीणो के मारपीट का मामला सामने आया है, जहां अधिकारियों के निर्देश पर नलकूप घनन के जांच लिए गांव पहुंचे पटवारी से लोगों ने पहले बदसलूकी की फिर उनके उपर हमला कर दिया. फिलहाल पटवारी मूलचंद डुडबे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटवारी के मुताबिक वे मेंढ़की में नलकूप खनन की शिकायत मिलने के बाद वहां पहुंचे थे, जहां उन्होंने नलकूप खनन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की और उन्हें प्रशासनिक अनुमती दिलाने की बात कही लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी, जिसके बाद पटवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना देकर कार्यवाही शुरू कर दी, जिसपर नाराज ग्रामीणों ने पटवारी के ऊपर हमला कर दिया.