ETV Bharat / state

इलाज के दौरान गोंगपा नेता की मौत,भारी सुरक्षा के बीच उमरिया में हुआ अंतिम संस्कार

उमरिया में भारी सुरक्षा के बीच मृतक गोंगपा नेता दयाराम सिंह गोंड का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कलेक्टर एसपी मौजूद रहे.पुलिस के साथ हिंसा और मारपीट के आरोप में मृतक जेल में बंद था.जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Umaria News
गोंगपा नेता का हुआ अंतिम संस्कार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 3:40 PM IST

उमरिया। जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी दयाराम सिंह की मौत के बाद भारी सुरक्षा के बीच गृह ग्राम हिरौली में उसका अंतिम संस्कार कराया गया. इस दौरान जिले के कलेक्टर एसपी समेत हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.बता दें मृतक दयाराम सिंह गोंड गोंगपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और पुलिस के साथ हिंसा और मारपीट के आरोप में जिला जेल में बंद था.

Umaria News
भारी सुरक्षा के बीच हुआ गोंगपा नेता का अंतिम संस्कार

कौन था दयाराम: दयाराम सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सक्रिय नेता था. 26 सितंबर को उमरिया स्टेशन चौक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसा करते हुए सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की थी. जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता दयाराम सिंह को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया था. दयाराम की उम्र 55 साल थी और वे हिरौली मानपुर गांव के रहने वाले थे.

ये भी पढ़े:

इलाज के दौरान हुई मौत: कुछ दिनों पहले जेल में बंद दयाराम की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसे इलाज के लिए पहले उमरिया जिला चिकित्सालय और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था.जहां इलाज के दौरान 19 नवंबर को उनकी मौत हो गई थी.

Umaria News
गोंगपा नेता दयाराम सिंह गोंड के अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग

पुलिस के साये में अंतिम संस्कार: मौत के बाद भारी सुरक्षा के बीच मृतक का शव उसके गांव पहुंचा. जहां कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में दयाराम का अंतिम संस्कार कराया गया.

आर्थिक सहायता देने पर होगा विचार: जिला प्रशासन ने गोंगपा नेताओं के द्वारा घटना के बाद फिर से प्रदर्शन और हिंसक आंदोलन की आशंका के चलते गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात किया था. कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है कि मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता सहित अन्य कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है जिस पर विचार के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

उमरिया। जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी दयाराम सिंह की मौत के बाद भारी सुरक्षा के बीच गृह ग्राम हिरौली में उसका अंतिम संस्कार कराया गया. इस दौरान जिले के कलेक्टर एसपी समेत हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.बता दें मृतक दयाराम सिंह गोंड गोंगपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और पुलिस के साथ हिंसा और मारपीट के आरोप में जिला जेल में बंद था.

Umaria News
भारी सुरक्षा के बीच हुआ गोंगपा नेता का अंतिम संस्कार

कौन था दयाराम: दयाराम सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सक्रिय नेता था. 26 सितंबर को उमरिया स्टेशन चौक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसा करते हुए सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की थी. जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता दयाराम सिंह को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया था. दयाराम की उम्र 55 साल थी और वे हिरौली मानपुर गांव के रहने वाले थे.

ये भी पढ़े:

इलाज के दौरान हुई मौत: कुछ दिनों पहले जेल में बंद दयाराम की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसे इलाज के लिए पहले उमरिया जिला चिकित्सालय और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था.जहां इलाज के दौरान 19 नवंबर को उनकी मौत हो गई थी.

Umaria News
गोंगपा नेता दयाराम सिंह गोंड के अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग

पुलिस के साये में अंतिम संस्कार: मौत के बाद भारी सुरक्षा के बीच मृतक का शव उसके गांव पहुंचा. जहां कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में दयाराम का अंतिम संस्कार कराया गया.

आर्थिक सहायता देने पर होगा विचार: जिला प्रशासन ने गोंगपा नेताओं के द्वारा घटना के बाद फिर से प्रदर्शन और हिंसक आंदोलन की आशंका के चलते गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात किया था. कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है कि मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता सहित अन्य कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है जिस पर विचार के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.