उमरिया। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किरनताल के शिवधाम तालाब में नहाने गए CISF के जवान जितेंद्र जाट की डूबने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही उमरिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है.
Ujjain LIVE Video : शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत! देखिए डूबती जिंदगी का खौफनाफ मंजर
एक जवान की मौत, दो अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि मृतक CISF का जवान जितेन्द्र जाट उमरिया के पिपरिया कालरी में पदस्थ था. उसने अपने तीन मित्रों के साथ पार्टी की, उसके बाद तीनों तालाब में नहाने गए थे. नहाते-नहाते कब गहरे पानी में चले गए पता ही नहीं चला. उसके बाद उनके हो हल्ला करने पर गांव के लोग पहुंचे. जहां दो जवानों को पानी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा. जबकि तीसरे जवान की मौत हो गई.