उमरिया। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण में 30 शिक्षकों को ब्रेल लिपि की ट्रेनिंग दी गई. जिन विद्यालयों में श्रवण बाधित बच्चे हैं इस सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण 21 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित किया गया था. इस प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा केंद्र एवं डाइट के माध्यम से डाइट उमरिया में किया गया, जिसका सोमवार को समापन हुआ. इस प्रशिक्षण के समापन में डाइट प्राचार्य विनोद मिश्रा, डाइट फैकेल्टी सुशील मिश्रा, बृजेश शर्मा, समावेशी शिक्षा प्रभारी कमलेश पांडे एवं डायरेक्टर गुरुकुल संस्कृत शिक्षण समिति उपस्थित रहे.
दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा प्रशिक्षणः साथ ही इनके अतिरिक्त सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ केके शर्मा, रेनू सिंह स्वयं श्रवण बाधित आशीष सिंह के द्वारा बेहद रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया. इसी क्रम में ब्रेल लिपि प्रशिक्षण में डीएल दहिया जो स्वयंपूर्ण दृष्टिहीन हैं एवं अन्य मास्टर ट्रेनर की ओर से ब्रेल लिपि पठन का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा. बताया गया कि यह शिक्षक अपने विद्यालय में दर्ज दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे.
Must Read:- उमरिया जिले से जुड़ी खबरें |
दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा ये प्रशिक्षण: साथ ही कक्षा के समस्त बच्चों को भी ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा का प्रयोग सिखाया जायेगा, जिससे विद्यालय में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए एक अच्छा माहौल तैयार हो सके. दिव्यांग बच्चे के लिए उनकी विशेष आवश्यकता की शिक्षा सांकेतिक भाषा और ब्रेल लिपि को बच्चे सीख कर इस विद्या को पूरे विद्यालय में फैलाएं.