ETV Bharat / state

उमरिया के युवाओं में शादी का अनूठा ट्रेंड, अटूट रहे सांसों का बंधन, पहले पौधारोपण फिर गठबंधन - उमरिया में पौधों से शादी

Umaria Youngsters Wedding: मध्य प्रदेश के उमरिया में सांसों का न टूटे बंधन इसलिए युवाओं ने एक नई परंपरा शुरु की है. 100 से ज्यादा कपल्स ने शादी के गठबंधन से पहले हम पौधारोपण कर रहे हैं ताकि यादें प्रकृति के साथ बनी रहे.

umaria new wedding tradition
उमरिया में शादी की अनूठी परंपरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:24 PM IST

उमरिया। इन दिनों देश में युवा ना सिर्फ देश बदल रहा है बल्कि पुरानी परंपराओं को भी बदल रहा है. प्रकृति के करीब होने के लिए वो इसे अब शादी-ब्याह जैसी सामाजिक व्यवस्था से भी जोड़ रहा है. एमपी के उमरिया जिले में 100 से ज्यादा कपल्स ने सांसों का बंधन न टूटे, इसलिए शादी से पहले पेड़ों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. नए नवेले जोड़े विवाह बंधन में बंधने से पहले बकायदा इस बात को एन्श्योर कर रहे हैं कि वो खाली जमीन पर जहां कहीं भी वृक्ष लगाना संभव हो वहां उसे रोपें, पानी से सींचे और फिर इसी के साथ नए जीवन में प्रवेश की नींव रखें.

शादी से पहले पधारोपण करें: शादी की इस थीम पर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में युवाओं की युवा टीम ने नव विवाहित जोड़ों से पौधा रोपण कराने के अभियान के तहत प्रोत्साहन देना शुरू किया है. टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों बिरसिंहपुर पाली, नौरोजाबाद, करकेली, उमरिया, चंदिया, मानपुर सहित करीब 50 स्थान पर नव विवाहित जोड़ो से पौधारोपण करा चुके है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि विवाह के दौरान उपस्थित लोग भी पौधारोपण की उपयोगिता को समझ पाते हैं और उनमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है.

Umaria Youngsters Wedding
युवा टीम करा रही वृक्षों से गठबंधन

युवाओं ने कैसे शुरु किया कैंपेन: एक कपल जो "युवा टीम" से जुड़ा है और मूल रुप से उमरिया के ही रहने वाले हैं और इन्हे ही सबसे पहले ये ख्याल आया. दो युवा व युवतियों खुशी सेन और हिमांशु तिवारी को पिछले साल यह विचार आया कि विवाह के समय लिया गया संकल्प लोग जीवन भर निभाते हैं, इसलिए शादी के मौके पर नव विवाहित जोड़े से पौधारोपण कराया जाए. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और युवा टीम उमरिया से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अभियान से जोड़ा. ग्रुप में अभी 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके हैं इसमें होने वाले अन्य खर्च यह सदस्य खुद ही उठाते हैं.

परिजन का रिएक्शन: अभी तक अभियान में जुड़े 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके है. टीम लीडर हिमांशू तिवारी कहते हैे कि, "युवा टीम उमरिया के द्वारा पिछले वर्ष नव विवाहित जोड़ों से पौधारोपण अभियान आरंभ किया गया था. पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष इस अभियान का परिणाम ज्यादा बेहतर है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े हैं व पर्यावरण संरक्षण की संकल्प भी ले रहे हैं. स्वजन भी इस नई परंपरा को लेकर काफी उत्साहित हैं. 26 नवम्बर को नौरोजाबाद के गरम पंचायत पटपरा निवासी नव विवाहित अजय कुमार बर्मन और उनकी पत्नी कविता बर्मन ने पौधारोपण किया तो पूरा परिवार उत्साहित हो गया. उन्होंने संकल्प लिया कि वह इन पौधों को पुत्र की भांति ध्यान रखेंगे और संरक्षण करेंगे. अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि पौधे वृक्ष बनेंगे तो विवाह की हर वर्षगाठ के साक्षी होंगे.

ये खबरें भी अवश्य पढ़ें

कुछ धन सृष्टि के लिए खर्च करें: अभियान में बड़ी ही प्रमुखता से कुछ यवा जुड़े हैं. इनमें हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, संजना सिंह, शिखा बर्मन, महिमा बर्मन, राधा बर्मन दीपक बर्मन, लष्मी सिंह,ऋषभ त्रिपाठी, अंकिता बर्मन, भूमिका बर्मन, नीरज,आयुष बर्मन और आशीष शामिल हैं. इनकी मानें तो प्रकृति ने इंसानों को सब कुछ दिया है. ऐसे में सृष्टि के को कुछ वापस देने का मतलब है तुझको तेरा अर्पण कर प्रकृति का कर्ज चुकाना.

उमरिया। इन दिनों देश में युवा ना सिर्फ देश बदल रहा है बल्कि पुरानी परंपराओं को भी बदल रहा है. प्रकृति के करीब होने के लिए वो इसे अब शादी-ब्याह जैसी सामाजिक व्यवस्था से भी जोड़ रहा है. एमपी के उमरिया जिले में 100 से ज्यादा कपल्स ने सांसों का बंधन न टूटे, इसलिए शादी से पहले पेड़ों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. नए नवेले जोड़े विवाह बंधन में बंधने से पहले बकायदा इस बात को एन्श्योर कर रहे हैं कि वो खाली जमीन पर जहां कहीं भी वृक्ष लगाना संभव हो वहां उसे रोपें, पानी से सींचे और फिर इसी के साथ नए जीवन में प्रवेश की नींव रखें.

शादी से पहले पधारोपण करें: शादी की इस थीम पर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में युवाओं की युवा टीम ने नव विवाहित जोड़ों से पौधा रोपण कराने के अभियान के तहत प्रोत्साहन देना शुरू किया है. टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों बिरसिंहपुर पाली, नौरोजाबाद, करकेली, उमरिया, चंदिया, मानपुर सहित करीब 50 स्थान पर नव विवाहित जोड़ो से पौधारोपण करा चुके है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि विवाह के दौरान उपस्थित लोग भी पौधारोपण की उपयोगिता को समझ पाते हैं और उनमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है.

Umaria Youngsters Wedding
युवा टीम करा रही वृक्षों से गठबंधन

युवाओं ने कैसे शुरु किया कैंपेन: एक कपल जो "युवा टीम" से जुड़ा है और मूल रुप से उमरिया के ही रहने वाले हैं और इन्हे ही सबसे पहले ये ख्याल आया. दो युवा व युवतियों खुशी सेन और हिमांशु तिवारी को पिछले साल यह विचार आया कि विवाह के समय लिया गया संकल्प लोग जीवन भर निभाते हैं, इसलिए शादी के मौके पर नव विवाहित जोड़े से पौधारोपण कराया जाए. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और युवा टीम उमरिया से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अभियान से जोड़ा. ग्रुप में अभी 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके हैं इसमें होने वाले अन्य खर्च यह सदस्य खुद ही उठाते हैं.

परिजन का रिएक्शन: अभी तक अभियान में जुड़े 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके है. टीम लीडर हिमांशू तिवारी कहते हैे कि, "युवा टीम उमरिया के द्वारा पिछले वर्ष नव विवाहित जोड़ों से पौधारोपण अभियान आरंभ किया गया था. पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष इस अभियान का परिणाम ज्यादा बेहतर है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े हैं व पर्यावरण संरक्षण की संकल्प भी ले रहे हैं. स्वजन भी इस नई परंपरा को लेकर काफी उत्साहित हैं. 26 नवम्बर को नौरोजाबाद के गरम पंचायत पटपरा निवासी नव विवाहित अजय कुमार बर्मन और उनकी पत्नी कविता बर्मन ने पौधारोपण किया तो पूरा परिवार उत्साहित हो गया. उन्होंने संकल्प लिया कि वह इन पौधों को पुत्र की भांति ध्यान रखेंगे और संरक्षण करेंगे. अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि पौधे वृक्ष बनेंगे तो विवाह की हर वर्षगाठ के साक्षी होंगे.

ये खबरें भी अवश्य पढ़ें

कुछ धन सृष्टि के लिए खर्च करें: अभियान में बड़ी ही प्रमुखता से कुछ यवा जुड़े हैं. इनमें हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, संजना सिंह, शिखा बर्मन, महिमा बर्मन, राधा बर्मन दीपक बर्मन, लष्मी सिंह,ऋषभ त्रिपाठी, अंकिता बर्मन, भूमिका बर्मन, नीरज,आयुष बर्मन और आशीष शामिल हैं. इनकी मानें तो प्रकृति ने इंसानों को सब कुछ दिया है. ऐसे में सृष्टि के को कुछ वापस देने का मतलब है तुझको तेरा अर्पण कर प्रकृति का कर्ज चुकाना.

Last Updated : Jan 2, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.