ETV Bharat / state

छात्रावासों की साफ-सफाई, मरम्मत आदि कार्य पूर्ण कराएं अधीक्षक- कलेक्टर - Umaria Collector Sanjeev Srivastava took a meeting of hostel superintendents

शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक को संबोधित किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Umaria Collector Sanjeev Srivastava took a meeting of hostel superintendents
Umaria Collector Sanjeev Srivastava took a meeting of hostel superintendents
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:50 AM IST

उमरिया : नये शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने पर जिले में संचालित छात्रावासों एवं आश्रमों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाएगा. सत्र के पहले छात्रावासों और आश्रमों का जीर्णोद्धार, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय तथा आवश्यक भवन मरम्मत के कार्य संबंधित अधीक्षक पूर्ण कराऐं, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. ये निर्देशन उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए.

संतान की तरह करें देखभाल

कलेक्टर ने अधीक्षकों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं, समय मान, वेतन मान निर्धारण, विभागीय जांच, जीपीएफ की स्वीकृति, पेंशन प्रकरण आदि से संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होने कहा कि छात्रावासों एवं आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों को अधीक्षक अपनी संतान की तरह देख रेख करें. उनके बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोगी बने. बैठक में कन्या छात्रावास पाली के शौचालय की पुताई, उत्कृष्ट छात्रावास उमरिया की छत मरम्मत, नौरोजाबाद छात्रावास एवं बालक छात्रावास उमरिया में हैंडपंप, छोटी पाली छात्रावास के पहुंच मार्ग की मरम्मत, महामन, छिंदहा, सुंदरदादर के छात्रावास भवन की मरम्मत, भरेवा छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, बिलासपुर छात्रावास में बाउंड्रीवाल निर्माण के सबंध में भी जानकारी ली गई. कलेक्टर ने ये कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए.

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रभारी सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग उदय सिंह उइके, मंडल संयोजक श्रवण चतुर्वेदी सहित जिले भर के छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षक उपस्थित रहे.

उमरिया : नये शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने पर जिले में संचालित छात्रावासों एवं आश्रमों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाएगा. सत्र के पहले छात्रावासों और आश्रमों का जीर्णोद्धार, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय तथा आवश्यक भवन मरम्मत के कार्य संबंधित अधीक्षक पूर्ण कराऐं, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. ये निर्देशन उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए.

संतान की तरह करें देखभाल

कलेक्टर ने अधीक्षकों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं, समय मान, वेतन मान निर्धारण, विभागीय जांच, जीपीएफ की स्वीकृति, पेंशन प्रकरण आदि से संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होने कहा कि छात्रावासों एवं आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों को अधीक्षक अपनी संतान की तरह देख रेख करें. उनके बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोगी बने. बैठक में कन्या छात्रावास पाली के शौचालय की पुताई, उत्कृष्ट छात्रावास उमरिया की छत मरम्मत, नौरोजाबाद छात्रावास एवं बालक छात्रावास उमरिया में हैंडपंप, छोटी पाली छात्रावास के पहुंच मार्ग की मरम्मत, महामन, छिंदहा, सुंदरदादर के छात्रावास भवन की मरम्मत, भरेवा छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, बिलासपुर छात्रावास में बाउंड्रीवाल निर्माण के सबंध में भी जानकारी ली गई. कलेक्टर ने ये कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए.

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रभारी सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग उदय सिंह उइके, मंडल संयोजक श्रवण चतुर्वेदी सहित जिले भर के छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.