उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मानपुर तहसील के ग्राम ददरौडी में सियाशरण द्विवेदी केस में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं. एसडीएम मानपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.
मजिस्ट्रियल जांच में साफ हो सकेगा कि सियाशरण द्विवेदी को 25 जनवरी 2021 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था. इसके बाद कब मुक्त किया गया. पुलिस अभिरक्षा में क्या द्विवेदी के साथ मारपीट की गई. सियाशरण द्विवेदी की मृत्यु किन परिस्थितियों मे हुई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
प्रगति द्विवेदी व उनके पुत्र को पुलिस अभिरक्षा मे कब लिया गया व मुक्त किया गया. प्रगति द्विवेदी के साथ पुलिस अभिरक्षा में विधि विरूद्ध मारपीट की गई या इस हेतु कौन उत्तरदायी है.
गौरतलब है कि कोतवाली थानांतर्गत ग्राम ददरौडी में 26 जनवरी की सुबह सियाशरण द्विवेदी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूर पेड़ पर लटकी हुई मिली थी. मृतक की बहू ने कटनी जिले की विजयराघवगढ़ पुलिस पर यातना देने का आरोप भी लगाया था.