ETV Bharat / state

कोविड: ग्रामों में घर-घर सर्वे और मॉनिटरिंग से रखे नजर- कलेक्टर - Umaria Collector has given instructions

उमरिया कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिन ग्रामों में कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए हैं, वहां घर-घर सर्वे कर लक्षण वाले लोगों की पहचान कर दवाई उपलब्ध करायें तथा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करें.

सोशल डिस्टेंसिंग पोस्टर  Umaria Collector
उमरिया कलेक्टर
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:41 AM IST

उमरिया। कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसार रहा है. संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के उपायों का कढ़ाई से पालन कराना आवश्यक है. देखने में आ रहा है कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण जनों को जागरूक करने की पहल वालेंटियर्स के माध्यम से की जाए, अर्थदंड भी लगाया जाय. संबंधित एसडी मॉनिटरिंग स्वयं करें और शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगायें.

उमरिया कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिन ग्रामों में कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए हैं, वहां घर-घर सर्वे कर लक्षण वाले लोगों की पहचान कर दवाई उपलब्ध करायें तथा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करें. सीईओ जनपद स्वयं इन ग्रामों का भ्रमण करें और निर्दोष और प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित करें

सीएम हेल्प लाइन का करें निराकरण

कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टी पूर्वक निराकरण किया जाये. आगामी बैठक में प्रगति परिलक्षित होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह समयावधि के पत्रों का भी निराकरण सुनिश्चित किया जाएं.

अधीनस्थ स्टाफ का समय पर करें वेतन भुगतान

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधीनस्थ स्टाफ का प्रतिमाह भुगतान सुनिश्चित करें. सभी अधिकारी विभागीय गतिविधियों और कोरोना संक्रमण से बचाव में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें.

सब्जी की दुकानों पर होगी जब्ती कार्रवाई

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगरीय निकायों में सब्जी विक्रय के स्थान निर्धारित किये गए हैं. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सब्जी विक्रेताओं को इन्ही स्थानों में नियत समय तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विक्रय के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही संबंधित सीएमओ को सब्जी मंडी में सतत निगरानी रखने और नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उमरिया। कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसार रहा है. संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के उपायों का कढ़ाई से पालन कराना आवश्यक है. देखने में आ रहा है कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण जनों को जागरूक करने की पहल वालेंटियर्स के माध्यम से की जाए, अर्थदंड भी लगाया जाय. संबंधित एसडी मॉनिटरिंग स्वयं करें और शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगायें.

उमरिया कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिन ग्रामों में कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए हैं, वहां घर-घर सर्वे कर लक्षण वाले लोगों की पहचान कर दवाई उपलब्ध करायें तथा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करें. सीईओ जनपद स्वयं इन ग्रामों का भ्रमण करें और निर्दोष और प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित करें

सीएम हेल्प लाइन का करें निराकरण

कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टी पूर्वक निराकरण किया जाये. आगामी बैठक में प्रगति परिलक्षित होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह समयावधि के पत्रों का भी निराकरण सुनिश्चित किया जाएं.

अधीनस्थ स्टाफ का समय पर करें वेतन भुगतान

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधीनस्थ स्टाफ का प्रतिमाह भुगतान सुनिश्चित करें. सभी अधिकारी विभागीय गतिविधियों और कोरोना संक्रमण से बचाव में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें.

सब्जी की दुकानों पर होगी जब्ती कार्रवाई

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगरीय निकायों में सब्जी विक्रय के स्थान निर्धारित किये गए हैं. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सब्जी विक्रेताओं को इन्ही स्थानों में नियत समय तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विक्रय के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही संबंधित सीएमओ को सब्जी मंडी में सतत निगरानी रखने और नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.