उमरिया। पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुमुर्दु में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा नंद गौशाला का संचालन किया जा रहा है. इन गौशाला में गौवंश मौजूद हैं. समाज के ऐसे लोग जो गौवंश की सुरक्षा और आहार के लिए चारा, भूसा या अन्य सामग्री, गौवंश को दिवाली के अवसर पर सजाने वाली सामग्रियां दान कर सकते हैं. यह दान नगद भी हो सकता है.
हमारे समाज में दिवाली पर्व के अवसर पर गौवंश की पूजा और उनके सजाने का कार्य करने की परंपरा है. इस परंपरा को बनाये रखने के लिए कोई भी व्यक्ति इन गौशालाओं में सजावट सामग्री , आहार सामग्री या नगद राशि जमाकर गौ सेवा का लाभ उठा सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में अपील कर अधिक से अधिक लोगों से गौवंश संरक्षण में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है.