ETV Bharat / state

Umaria Accident News: 6 साल के भाई को डूबते देख तालाब में कूदी 11 वर्षीय बहन, दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम - तालाब में डूब कर मासूम भाई बहन की मौत

Umaria Accident News: उमरिया से एक दुखद खबर सामने आई, जहां 6 साल के भाई को डूबने से बचाने के लिए एक 11 वर्षीय बहन तालाब में कूद गई, हालांकि गहराई मे पहुंचने के कारण दोनों भाई-बहनों का मौत हो गई. फिलहाल दोनवों मासूमों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.

siblings dies due to drowning in pond in umaria
उमरिया तालाब में डूबे मासूमों की मौत
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 12:01 PM IST

उमरिया। मानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेहरा में रविवार को तालाब में डूब कर मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. इस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गांव मे रहने वाला किसान संतोष सिंह अपनी पत्नि, 11 वर्षीय बेटी और 6 साल के बेटे सत्यम के साथ खेत में रोपा(पौधा रोपना) लगाने गया था, इसी दौरान सत्यम पास ही स्थित तालाब मे हांथ धो रहा था, तभी वह फिसल कर पानी में जा समाया, यह देखते ही संतोष की बेटी ने भी तालाब में छलांग लगा दी. तालाब में कूदने के बाद बहन संभल नहीं सकी और वह भी गहरे पानी में डूब गई, इस घटना में भाई-बहन की मौत हो गई.

तालाब की गहराई में जा समाए दोनों मासूम: घटना के बाद दोनों मासूमों को डूबता देख ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया, इस दौरान कुछ लोग गहरे पानी में उतर भी, लेकिन तब तक दोनों बच्चे तालाब की गहराई में जा हो चुके थे. जब काफी देर तक भी दोनों बच्चों का पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की मृत्यु के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

इन खबरों को भी जरूर पढ़ें:

क्षेत्र में शोक की लहर: मामले की सूचना पर थाना कोतवाली के प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी भी अस्पताल पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बताया कि "तालाब से दोनों मासूमों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, बाद में कोतवाली थाना शवों का पोस्टमार्टम करा कर शवों को परिजनो को सौंपे. इस दौरान गांव में गमगीन माहौल रहा."

उमरिया। मानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेहरा में रविवार को तालाब में डूब कर मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. इस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गांव मे रहने वाला किसान संतोष सिंह अपनी पत्नि, 11 वर्षीय बेटी और 6 साल के बेटे सत्यम के साथ खेत में रोपा(पौधा रोपना) लगाने गया था, इसी दौरान सत्यम पास ही स्थित तालाब मे हांथ धो रहा था, तभी वह फिसल कर पानी में जा समाया, यह देखते ही संतोष की बेटी ने भी तालाब में छलांग लगा दी. तालाब में कूदने के बाद बहन संभल नहीं सकी और वह भी गहरे पानी में डूब गई, इस घटना में भाई-बहन की मौत हो गई.

तालाब की गहराई में जा समाए दोनों मासूम: घटना के बाद दोनों मासूमों को डूबता देख ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया, इस दौरान कुछ लोग गहरे पानी में उतर भी, लेकिन तब तक दोनों बच्चे तालाब की गहराई में जा हो चुके थे. जब काफी देर तक भी दोनों बच्चों का पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की मृत्यु के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

इन खबरों को भी जरूर पढ़ें:

क्षेत्र में शोक की लहर: मामले की सूचना पर थाना कोतवाली के प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी भी अस्पताल पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बताया कि "तालाब से दोनों मासूमों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, बाद में कोतवाली थाना शवों का पोस्टमार्टम करा कर शवों को परिजनो को सौंपे. इस दौरान गांव में गमगीन माहौल रहा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.