ETV Bharat / state

खदान के नाम पर खोदी जा रहीं गहरी खाई, प्रशासन बेखबर

उमरिया में तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी द्वारा खाई का निर्माण करने से दो लोगों को अपनी जान देनी पड़ी, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए लापरवाही बरत रहा है.

Two dead due to mine
खदान के नाम पर खोदी गईं गहरी खाई से दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 9:26 PM IST

उमरिया। चंदिया तहसील के बांका गांव में तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी पिछले कई सालों से खनन का कारोबार करती आ रही है, लेकिन पिछले साल ये सुर्खियों में तब आई जब खाई का निर्माण हुआ. खदान में भरे पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने दो दिन के बाद दोनों शव को बाहर निकाला. इसके बाद भी प्रशासन इससे बेखबर है.

खदान के नाम पर खोदी गईं गहरी खाई से दो लोगों की मौत

इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी बेखौफ होकर ना सिर्फ मौत की खाई तैयार कर रही है, बल्कि ब्लास्टिंग की तैयारी भी कर रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है. समस्या को देखते हुए प्रशासन ने खदानों को पाटने और सुरक्षित करने के आदेश दिए थे, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

उमरिया। चंदिया तहसील के बांका गांव में तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी पिछले कई सालों से खनन का कारोबार करती आ रही है, लेकिन पिछले साल ये सुर्खियों में तब आई जब खाई का निर्माण हुआ. खदान में भरे पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने दो दिन के बाद दोनों शव को बाहर निकाला. इसके बाद भी प्रशासन इससे बेखबर है.

खदान के नाम पर खोदी गईं गहरी खाई से दो लोगों की मौत

इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनी बेखौफ होकर ना सिर्फ मौत की खाई तैयार कर रही है, बल्कि ब्लास्टिंग की तैयारी भी कर रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है. समस्या को देखते हुए प्रशासन ने खदानों को पाटने और सुरक्षित करने के आदेश दिए थे, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Intro:Body:उमरिया जिले में खदान के नाम पर मौत की खाई और धमाकों से ग्रामीणों को दहलाने वाले सफेदपोश माफिया सूची से बाहर,दो युवाओं की मौत से भी नही जागा प्रशासन,नियमो को ताक पर रखकर खनन कर रहे कारोबारियों को खुली छूट देने से कठघरे मे माफिया के खिलाफ जारी अभियान ।
दो युवाओं का जीवन छीनने के बाद भी संभाग के सबसे बड़े उद्योगपति पदम सिंघानिया की ये पत्थर खदान बंद कराने की बजाय मौत की दो नई खाईया खोदने की छूट से सरकारी इरादों पर खोट नजर आता है,इलाके में चल रहे बेख़ौफ़ खनन से ग्रामीणों में दहशत है तो माफिया के खिलाफ अभियान चला रहे जिम्मेदारो की आंखे बंद है नजारा आपके सामने है कि किस तरीके से जिले की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी बेख़ौफ़ होकर न सिर्फ मौत की खाई तैयार कर रहे है बल्कि खुलेआम ब्लास्टिंग की तैयारी कई सवाल खड़े करती है ।
BYTE:01 स्थानीय रहवासी
हम आपको बता दे कि तहसील मुख्यालय चंदिया से चंद कदम दूर बांका गांव में तिरुपति बिल्ड कॉन कम्पनी पिछले कई साल से खनन का कारोबार करती आ रही है लेकिन पिछले साल सुर्खियों में तब आई थी जब उसकी खाई बन गई पत्थर खदान में भरे पानी मे डूबने से दो युवकों की जलसमाधि हो गई और NDRF के गोताखोर दो दिन की मशक्कत कर शव बरामद किये थे,ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन खदानों को पाटने व सुरक्षित करने के आदेश दिए लेकिन हुआ कुछ नही एक बार फिर माफिया के खिलाफ सरकार ने जंग छेड़ी है लेकिन अफसर नोटिस देकर सफेदपोशो को बचाने में जुटे है ।

बहरहाल सरकार की मंशा के मुताबिक जिले में माफिया के खिलाफ जंग का एलान तो कर दिया गया है लेकिन असली माफियाओं की अनदेखी प्रशासन की नीयत को शक के दायरे में खड़ा करती है ।। Conclusion:
Last Updated : Jan 10, 2020, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.