ETV Bharat / state

नौरोजाबाद क्षेत्र में दो बड़ी चोरियों का खुलासा, पकड़े गए आरोपी, माल भी जब्त

थाना नौरोजाबाद में दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों मामलों में स्थानीय पुलिस ने सभी आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है.

Two big burglaries revealed in Nowrozabad area
नौरोजाबाद क्षेत्र में दो बड़ी चोरियों का खुलासा
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 3:18 AM IST

उमरिया। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र मे हुई दो बड़ी चोरियों में शामिल सभी आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है. थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम नागोताल मे पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेन्सिंग जाली तार और 80 नग खंभे अज्ञात बदमाशों द्वारा चुरा लिये गये थे. इसी तरह शासकीय हाईस्कूल छादा कला से 14 पंखे, 6 ट्यूबलाईट, बोर्ड, स्ट्रीट लाईट आदि पर हाथ साफ कर लिया गया था. इन घटनाओं की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई.

मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल द्वारा टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये. जल्दी ही पुलिस ने दोनों घटनाओं मे शामिल लोगों को माल सहित दबोचा लिया. बताया गया हे कि नागोताल की घटना को चैतू कोल पिता हरिया, झल्लू पिता तिलका कोल, राजू पिता घमीरा कोल, किशन पिता लल्ला कोल सभी निवासी ग्राम पिनौरा ने अंजाम दिया था.

जबकि शासकीय हाईस्कूल छादा कला की घटना मे करण रघुवंशी पिता सुरेन्द्र सिंह, रोहित पिता ओमकार रघुवंशी, दीपक पिता फूल सिंह गोंड, नरेन्द्र पिता मदन सिंह गोंड़ सभी निवासी छादाकला और ओमकार उर्फ बाबू पिता सोहन गोंड निवासी अमुवारी शामिल था. इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया गया है.

उमरिया। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र मे हुई दो बड़ी चोरियों में शामिल सभी आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है. थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम नागोताल मे पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेन्सिंग जाली तार और 80 नग खंभे अज्ञात बदमाशों द्वारा चुरा लिये गये थे. इसी तरह शासकीय हाईस्कूल छादा कला से 14 पंखे, 6 ट्यूबलाईट, बोर्ड, स्ट्रीट लाईट आदि पर हाथ साफ कर लिया गया था. इन घटनाओं की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई.

मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल द्वारा टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये. जल्दी ही पुलिस ने दोनों घटनाओं मे शामिल लोगों को माल सहित दबोचा लिया. बताया गया हे कि नागोताल की घटना को चैतू कोल पिता हरिया, झल्लू पिता तिलका कोल, राजू पिता घमीरा कोल, किशन पिता लल्ला कोल सभी निवासी ग्राम पिनौरा ने अंजाम दिया था.

जबकि शासकीय हाईस्कूल छादा कला की घटना मे करण रघुवंशी पिता सुरेन्द्र सिंह, रोहित पिता ओमकार रघुवंशी, दीपक पिता फूल सिंह गोंड, नरेन्द्र पिता मदन सिंह गोंड़ सभी निवासी छादाकला और ओमकार उर्फ बाबू पिता सोहन गोंड निवासी अमुवारी शामिल था. इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.