देवास: यूट्यूब देखकर से बंदूक बनाना और उससे फायरिंग करने की कोशिश करना एक नाबालिग किशोर को महंगा पड़ गया. ऐसा करने की कोशिश में किशोर की जान चली गई. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृत किशोर जब बंदूक से फायरिंग करने की कोशिश कर रहा था. तभी के उसके गले में 10 रुपये का सिक्का फंस गया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवास जिले के बागली में एक 15 वर्षीय लड़के ने यूट्यूब से पटाखे की बंदूक बनाना सिखा और उससे. बंदूक में लगे 10 रुपये के सिक्के से किशोर की जान चली गई.
- बारिश में बरतें खास सावधानी, शिवपुरी में एक बुजुर्ग की डूबने और किशोर की करंट लगने से मौत
- क्या फ्री फायर गेम ने ले ली जान! मुरैना में मल्टी के नीचे गंभीर अवस्था में घायल मिले किशोर की मौत
डॉक्टर ने जांच के बाद किशोर का मृत घोषित कर दिया
इस बारे में जानकारी देते हुए उदयनगर थाना प्रभारी, बीडी बीरा ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि गंभीर अवस्था में एक नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में पता चला कि वह यूट्यूब देखकर खिलौने वाला बंदूक बना रहा था. किशोर ने उसमें सुतली बम का बारूद भर दिया था. जो आग लगाने पर फट गया और 10 रुपये का सिक्का उसकी गर्दन में घुस गया. घायल अवस्था में लोग उसे बागली में स्थित अस्पताल लेकर पहुचे. जहां मौजूद डॉक्टर ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि 10 का सिक्का उसके गले में फंस कर रह गया था. गले के एक्स-रे से मौत की वजह स्पष्ट रूप से सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."