उमरिया। बिरसिंहपुर पाली-नौरोजाबाद मार्ग में स्थित गोरईया गांव में जोहिला नदी के ऊपर बने पुल को पार करते समय तीन युवक पानी में बह गए. जिनमें से दो युवक बच गए जबकि तीसरा अभी भी लापता है. जिसकी तलाश कल तड़के से शुरु की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक छादा का रहने वाला 22 वर्षीय उमेश ठाकुर, मुंडी निवासी 21 वर्षीय तन्मय गुप्ता और 20 वर्षीय शिवम पटेल तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर पाली आये थे. वहीं पाली से वापस नौरोजाबाद के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गोरइया गांव में जोहिला नदी पर बने पुल को पार करते समय पानी में बह गए. जानकारी के मुताबिक पानी पुल के ऊपर बह रहा था. जिसके चलते वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और जबरन पुल पार करने लगे. जिससे वे पानी तेज बहाव में बह गए.
इन तीनों युवकों में से तन्मय गुप्ता और शिवम पटेल कुछ दूर तैरते हुए निकल आये, लेकिन उमेश ठाकुर गहरे पानी के बहाव में नही बच सका. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आर के धारिया मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मौके का मुआयना शुरु किया लेकिन उमेश का अब तक पता नही चल सका है. टीआई धारिया ने बताया कि रात होने की वजह से ज्यादा खोजबीन सम्भव नहीं है, इसलिए कल सुबह दल-बल के साथ खोजबीन शुरु की जाएगी.